India vs England Semi Final: इंग्लैंड टीम में सूर्यकुमार यादव का खौफ, खिलाड़ी ही नहीं कोच भी डरे हुए
स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “वह विस्फोट बल्लेबाज है। व्यक्तिगत रूप से उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। मुझे उम्मीद है कि वह गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाएगा। भारत एक शानदार टीम है, टूर्नामेंट में भारत को चुनौती देने और मैच जीतने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”
बेन स्टोक्स ने जताई चिंता
वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा, “सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से एक खौफ पैदा कर दिया है। वह एक शानदार खिलाड़ी है और वह बॉलर के साथ खेलते हैं, कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं जहां आप कभी-कभी सिर्फ सिर खुजलाते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि गुरुवार को हम सुर्यकुमार को रोक पाने में सफल हो पाएंगे और फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे।”
सूर्याकुमार ने टूर्नामेंट में बनाए हैं 225 रन
भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद अगर कोई और खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शामिल है तो वह सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने पांच मैचों में, 15, 51 नाबाद, 68, 30 और नाबाद 61 की पारी खेली है। सूर्या टी20 विश्व कप में अब तक 225 रन बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्य ने बेहतरीन पारी खेली थी। जो उनकी सर्वेश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments