Twitter First User in India: ट्विटर के बारे में क्या कहती हैं भारत की पहली यूजर, ब्लू टिक पर ये है उनकी राय
नई दिल्ली, NOI :- Twitter के नए मालिक Elon Musk ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का अधिग्रहण किया है तभी से चारों और कंपनी में हो रहे बदलावों की चर्चा चल रही है। अब भारत में Twitter की पहली यूजर भी मिल गई है। जिन्होंने ट्विटर को उसकी शुरुआत से इस्तेमाल किया है और अभी भी कर रही हैं।
कौन है भारत में Twitter की पहली यूजर
हम भारत में अक्सर ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार या खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली के ट्वीट देखते हैं लोग और इन्हीं को फॉलो भी करते हैं। लेकिन हम ये नहीं जानते कि भारत में ट्विटर का पहला यूजर कौन है।
Twitter पर भारत की पहली यूजर नैना रेडू है। वह सन 2006 में ऑर्कुट काल के दौरान ही ट्विटर से जुड़ गई थी, उस समय ट्विटर आधिकारिक रूप से लॉन्च भी नहीं हुआ था। वह उस समय एक लड़की थी जिन्हें ट्विटर प्लेटफोर्म से जुड़ने के लिए एक ईमेल आई थी। गौरतलब है उस समय twitter का कोड नेम TWTTR था और इसी नाम से उन्हें प्लेटफॉर्म में शामिल होने के लिए मेल भेजी गई थी।
नैना अब राजस्थान के जैसलमेर के एक होटल में काम करती हैं। वह अब तक करीब 1,75,000 ट्वीट कर चुकी हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI ने उनसे बात कर ये जाना कि ट्विटर में तब से अब तक कितने बदलाव आये हैं। इसके साथ ही ये भी जाना कि एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद प्लेटफोर्म में कितना बदलाव आया है।
क्या कहती हैं Twitter की पहली यूजर नैना रेडू
"मुझे ट्विटर से ईमेल के जरिये एक एक निमंत्रण मिला था और उस समय इसका नाम कॉड नेम TWTTR था। मुझे तब नहीं पता था कि ट्विटर भविष्य में इतना बड़ा मंच बन जाएगा। उस समय प्लेटफॉर्म पर भारत से कोई नहीं था और मैंने जो भी चैट देखी उनमें से ज्यादातर ट्विटर कर्मचारियों या उनके दोस्तों की ही थीं। वे लोग एक-दूसरे को ही संदेश भेजते थे। तब मैं मुंबई में काम कर रही था और मुझे लगता था कि मैं उनसे क्या बात कर सकती हूं। इसलिए शुरुआत में मैंने लगभग डेढ़ साल तक ट्विटर इस्तेमाल नहीं किया"
नैना ने अपने ट्विटर बायो में खुद को "फोटोग्राफर, कलाकार और अनुभव कलेक्टर" के रूप में पेश किया हुआ है। लेकिन उन्होंने खुद को भारत की पहले ट्विटर यूजर होने का उल्लेख नहीं कर रखा है।
इसे पर वह कहती हैं " मैं इसे कोई अपनी उपलब्धि नहीं मानती हूँ ये सिर्फ एक संयोग था। हालांकि मुझे भी इसके बारे में तब पता चला जब अमेरिका के किसी व्यक्ति ने अपने आर्टिकल में पहले 140 ट्विटर यूजर्स की लिस्ट में मेरा नाम भी लिखा था।
ब्लू टिक पर भी रखे अपने विचार
नैना रेडू एक verified ट्विटर यूजर हैं जिसके कारण उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक भी लगा हुआ है। अब जब मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये महीने की फीस रख दी है तो इस पर भी नैना ने अपने विचार रखें। वह कहती है 'अभी इस बारे में कुछ साफ़ नहीं है कि ब्लू टिक के लिए कितने पैसे लगेंगे। इसलिए जब सब कुछ आधिकारिक रूप से सामने आएगा तभी मैं कोई निर्णय ले पाऊंगी। हालांकि मैंने पिछले 16 वर्षों में इसके लिए जब भुगतान नहीं किया तो अब मैं क्यों करुँगी।'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'जो लोग ट्विटर पर पत्रकारिता की तरह काम करते हैं और ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं वे इस फैसले से प्रभावित हो सकते हैं। '
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर क्या कहा
ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठाया जाता रहता है। इस पर नैना रेडू ने कहा "मुझे लगता है कि किसी देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ट्विटर से संबंधित नहीं है। हालांकि हम यहां समाचार भी देखते हैं और इसके जरिये जानते हैं कि क्या हो रहा है। लेकिन प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी फर्जी खबरें भी मिलती हैं। मुझे लगता है कि हमें ट्विटर पर भरोसा नहीं करना चाहिए, हमें अपना शोध खुद करना चाहिए।लेकिन हम सभी व्यस्त रहते हैं जिस कारण हम शोध नहीं कर पाते हैं इसलिए हम ट्विटर पर ही निर्भर हो जाते हैं।'
नैना के कितने फॉलोअर्स हैं
twitter पर बीते 16 सालों के दौरान नैना के लगभग 22,000 फॉलोअर्स हो चुके हैं। हालांकि यह संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। इस पर नैना कहती हैं ' मेरी कभी भी फॉलोअर्स बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है। मैं चाहती तो नकली फॉलोअर्स, पीआर आदि तरीकों के इस्तेमाल से ऐसा कर सकती थी लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments