कानपुर में सपा विधायक और उनके भाई पर महिला की झोपड़ी जलाने पर मुकदमा, जाजमऊ थाना प्रभारी निलंबित
डिफेंस कॉलोनी निवासी बेबी नाज ने बताया की दो दिन पहले वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। आरोप है कि इस दरमियान सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने प्लाट कब्जा करने के लिए उसकी टट्टर की झोपड़ी में आग लगा दी थी। घर वापस आने पर जानकारी हुई तो सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जाजमऊ थाने में शिकायत की थी।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर उसने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। पुलिस अफसरों के निर्देश के बाद जाजमऊ थाना पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। एडीसीपी पूर्वी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में कई थानों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए देर रात विधायक इरफान सोलंकी के आवास पहुंची।
पुलिस ने विधायक आवास घेरा तो उनकी बेटी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। देर रात से सपा समर्थकों का जमावड़ा विधायक के आवास पर जुटने लगा था। मामले में लापरवाही बरतने पर बुधवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने थाना प्रभारी अभिषेक को निलंबित कर दिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments