मुकदमा दर्ज होने पर इरफान सोलंकी और बेटी का वीडियो वायरल, खुद को बेकसूर बता बोले- विधायकों की समिति करे जांच
क्या है मामला
जाजमऊ के डिफेंस कालोनी स्थित एक प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए बेबी नाज ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करके सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और चार-पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसी क्रम में एडीसीपी पूर्वी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने मंगलवार की रात गिरफ्तारी के लिए विधायक आवास पर दबिश तो कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हो गए थे। इसपर पुलिस विधायक की कार कब्जे में लेकर थाने ले गई।
विधायक ने वायरल किया वीडियो
मंगलवार की आधी रात आवास पर पुलिस दबिश के बाद सुबह सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि वीडियो से यह पता नहीं चल रहा है कि कहां शूट किया गया है। जागरण डॉट काम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चेक वाली शर्ट पहने विधायक इरफान सोलंकी दिख रहे हैं और कह रहे हैं-
मुझे बेवजह पुलिस कर रही परेशान
बीती रात तीन बजे 10-15 थानों की पुलिस ने पहुंचकर मेरे घर को छावनी बना दिया। मेरा कोई कुसूर नहीं है। मैं पुलिस कमिशनर से मंगलवार को मोतीझील क्षेत्र में आयोजित सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में भी मिला। उनसे मैंने कहा कि इसकी जांच करा लीजिए, जिलाधिकारी से भी जांच कराने के लिए कहा है लेकिन अब मुझे पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। मैं हर तरह की सौगंध खाने को तैयार हूं। पूरे मामले से मेरा लेना-देना नहीं है।
एक विधायक का अपमान किया जा रहा...
वीडियो में विधायक इरफान सोलंकी कह रहे हैं- विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि वह विधायकों की जांच समिति बनाकर पूरे मामले की हकीकत को उजागर कराएं। जनता से भी अपील है कि वह देखे किस तरह पुलिस उत्पीड़न कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वह इस मामले में दखल दें। एक विधायक का अपमान किया जा रहा है, वह विधानसभा के नेता हैं। उन्हें देखना चाहिए कि किस तरह से पुलिस अब उत्पीड़न कर रही है।
झूठे आरोप लगा देने को तूल नहीं दिया जाए
वीडियो में उन्होंने कहा है कि मेरा पुलिस कमिश्नर से अनुरोध है कि जिस महिला ने मकान जलाने का आरोप लगाया है, उससे जमीन के वास्तविक दस्तावेज मांगे। मेरा और मेरे भाई का इससे कोई वास्ता नहीं है। अगर महिला के पास जमीन के दस्तावेज हैं तो वह न्यायालय में साबित करे। अपना मकान ले ले। ऐसे झूठे आरोप लगा देने को तूल नहीं दिया जाना चाहिए।
विधायक की बेटी ने भी वीडियो वायरल
विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने भी रात तीन बजे का अपने घर के बाहर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में वह बता रही है कि उसके घर में बीमार मां और छोटी बहन है। पिता घर पर नहीं हैं लेकिन पुलिस बार-बार उन्हें घर से बाहर निकालने की जिद कर रही है।
पुलिस कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात
सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज होने के बाद रात में आवास के बाहर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई थी। अब हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है, पुलिस आयुक्त कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सपा विधायक के समर्थक हंगामा और विरोध प्रदर्शन ना करें इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments