कानपुर, NOI :- समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने आवास पर मंगलवार की रात की गई पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच अपना वीडियो वायरल करके जाजमऊ थाने में दर्ज किए मुकदमे के प्रकरण से अनभिज्ञता जताई है और खुद को बेकसूर बताया है।उन्होंने पूरे मामले की जांच विधायकों की समिति से कराने की मांग उठाई है। इसके साथ ही रात में घर पर पुलिस दबिश को लेकर विधायक की बेटी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

क्या है मामला


जाजमऊ के डिफेंस कालोनी स्थित एक प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए बेबी नाज ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करके सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और चार-पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसी क्रम में एडीसीपी पूर्वी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने मंगलवार की रात गिरफ्तारी के लिए विधायक आवास पर दबिश तो कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हो गए थे। इसपर पुलिस विधायक की कार कब्जे में लेकर थाने ले गई। 

                                 jagran

विधायक ने वायरल किया वीडियो


मंगलवार की आधी रात आवास पर पुलिस दबिश के बाद सुबह सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि वीडियो से यह पता नहीं चल रहा है कि कहां शूट किया गया है। जागरण डॉट काम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चेक वाली शर्ट पहने विधायक इरफान सोलंकी दिख रहे हैं और कह रहे हैं-

मुझे बेवजह पुलिस कर रही परेशान


बीती रात तीन बजे 10-15 थानों की पुलिस ने पहुंचकर मेरे घर को छावनी बना दिया। मेरा कोई कुसूर नहीं है। मैं पुलिस कमिशनर से मंगलवार को मोतीझील क्षेत्र में आयोजित सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में भी मिला। उनसे मैंने कहा कि इसकी जांच करा लीजिए, जिलाधिकारी से भी जांच कराने के लिए कहा है लेकिन अब मुझे पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। मैं हर तरह की सौगंध खाने को तैयार हूं। पूरे मामले से मेरा लेना-देना नहीं है।

एक विधायक का अपमान किया जा रहा...


वीडियो में विधायक इरफान सोलंकी कह रहे हैं- विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि वह विधायकों की जांच समिति बनाकर पूरे मामले की हकीकत को उजागर कराएं। जनता से भी अपील है कि वह देखे किस तरह पुलिस उत्पीड़न कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वह इस मामले में दखल दें। एक विधायक का अपमान किया जा रहा है, वह विधानसभा के नेता हैं। उन्हें देखना चाहिए कि किस तरह से पुलिस अब उत्पीड़न कर रही है।


                                   jagran

झूठे आरोप लगा देने को तूल नहीं दिया जाए


वीडियो में उन्होंने कहा है कि मेरा पुलिस कमिश्नर से अनुरोध है कि जिस महिला ने मकान जलाने का आरोप लगाया है, उससे जमीन के वास्तविक दस्तावेज मांगे। मेरा और मेरे भाई का इससे कोई वास्ता नहीं है। अगर महिला के पास जमीन के दस्तावेज हैं तो वह न्यायालय में साबित करे। अपना मकान ले ले। ऐसे झूठे आरोप लगा देने को तूल नहीं दिया जाना चाहिए।

विधायक की बेटी ने भी वीडियो वायरल


विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने भी रात तीन बजे का अपने घर के बाहर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में वह बता रही है कि उसके घर में बीमार मां और छोटी बहन है। पिता घर पर नहीं हैं लेकिन पुलिस बार-बार उन्हें घर से बाहर निकालने की जिद कर रही है।


                                     jagran


पुलिस कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात


सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज होने के बाद रात में आवास के बाहर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई थी। अब हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है, पुलिस आयुक्त कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सपा विधायक के समर्थक हंगामा और विरोध प्रदर्शन ना करें इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement