Moving In With Malaika: शादी नहीं, डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने खुद बताया सच
नई दिल्ली, NOI : मलाइका अरोड़ा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट लिखी, जिससे सनसनी मच गयी और उनकी शादी के कयास लगाये जाने लगे, मगर इसके कुछ देर बाद ही मलाइका ने सारी गलतफहमी दूर कर दी। दरअसल, मलाइका का नया शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है, जिसका टाइटल है मूविंग इन विद मलाइका। इसी शो को टीज करने के लिए मलाइका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मैंने हां कर दिया।
डांस रिएलिटी शोज को जज करने के बाद मलाइका अब डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। मूविंग इन विद मलाइका शो के जरिए फैंस को मलाइका के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में अधिक जानने का मौका मिलेगा। शो 5 दिसम्बर को रिलीज हो रहा है। इसका निर्माण बनीजय एशिया ने किया है। चैट शो में समय-समय पर मलाइका के दोस्त और परिवार वाले गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
यह जानकारी शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- मैंने अपने नये रिएलिटी शो के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार को हां कह दिया, जहां आप मुझे बेहद नजदीक से देख और समझ सकेंगे। इसके बाद मलाइका ने चुटकी लेते हुए पूछा- रुको, आपको क्या लगा दोस्तों, मैं किस बारे में बात कर रही थी?
मलाइका की जिंदगी में झांकने का मौका
अपने शो को लेकर उत्साहित मलाइका ने कहा- काफी वक्त से, लोगों ने मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही देखा है। लेकिन अब, मैं इसे थोड़ा बदलने जा रही हूं। इस शो के साथ, मैं अपने और फैंस के बीच के पर्दे को गिरा रही हूं और उन्हें अपनी दुनिया में आमंत्रित कर रही हूं। इसमें मजा आएगा, क्योंकि मैं उनको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से रू-ब-रू करवाऊंगी, दोस्तों और परिवार से मिलवाऊंगी।
प्लेटफॉर्म के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी ने कहा कि कॉफी विद करण के सीजन 7 के बाद हम दर्शकों के लिए नया रिएलिटी शो ला रहे हैं। इस शो के जरिए यूजर्स को मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में झांकने का मौका मिलेगा।
पोस्ट के बाद लगने लगे शादी के कयास
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments