नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। NOI : टीवी शो शार्क टैंक इंडिया से चर्चा में आए उद्योगपति अश्नीर ग्रोवर अपनी आत्मकथा 'दोगलापन' को दिसंबर में लॉन्च करने जा रहे हैं। शुक्रवार को ट्विटर हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपनी आत्मकथा में 'जीवन की अविश्वसनीय कहानी' लिखी गई है।

आगे किताब के बारे में बताते हुए अश्नीर ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा कि 'इस किताब को पढ़ने के बाद या तो आप अपनी नौकरी छोड़ देंगे या फिर जिंदगीभर बिना शिकायत किए नौकरी ही करेंगे। आप बीच में कहीं फंसे नहीं रहेंगे |

jagran

'दोगलापन' रखा आत्मकथा का नाम


अश्नीर ग्रोवर ने अपनी बुक का नाम 'दोगलापन : द हार्ड ट्रुथ एबाउट लाइफ एंड स्टार्टअप' रखा है। दोगलापन शब्द का मतलब पाखंड होता है। बता दें, शार्क टैंक इंडिया के सीजन-1 के दौरान एक एपिसोड में ग्रोवर ने एक प्रतिभागी के लिए 'दोगलापन' शब्द का इस्तेमााल किया था, जिसके बाद उन पर काफी सारे मीम्स बने थे। हालांकि, शार्क टैंक के अगले सीजन में अश्नीर ग्रोवर नहीं होंगे, उनकी जगह Car Dekho के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन को लाया गया है।

jagran

अमेजन पर नंबर 1 बनी सेलर बनी


अश्नीर ग्रोवर की ओर से किए गए एक अन्य ट्वीट में दावा किया गया कि प्री आर्डर में ही उनकी किताब अमेजन पर नंबर 1 सेलर बन गई है। किताब को पेंगुइन प्रकाशक के द्वारा छापा जा रहा है। इसको 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा |

भारत-पे के एमडी रह चुके हैं अश्नीर ग्रोवर


अश्नीर ग्रोवर भारतीय फिनटेक प्लेटफार्म भारत-पे के सह-संस्थापक और एमडी रह चुके हैं। इसके अलावा ग्रोफर्स के साथ भी उनका नाम जुड़ा रहा है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की शिक्षा ली है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement