Gujarat Assembly Polls: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें- किसे कहां से मिला टिकट
नई दिल्ली, NOI : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 6 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने 160 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा अब अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। पार्टी की तरफ से शनिवार को जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे है।
कई मौजूदा विधायकों का टिकट कटा
इससे पहले, पार्टी ने 10 नवंबर को 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पहली सूची में 14 महिलाओं को टिकट मिला है। पार्टी ने इस बार 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 30 लोगों का टिकट कट गया है।
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे |
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments