Salaam Venky Trailer: बीमार बच्चे की मजबूत मां के रोल में नजर आईं काजोल, आमिर खान का कैमियो है सरप्राइज पैकेज
बेटे की आखिरी इच्छा बनी दीवार
सलाम वेंकी के ट्रेलर की शुरुआत मां सुजाता (कजोल) और बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) के साथ होती है। फिल्म में वेंकी को ऐसी बीमार है, जो उसे हर बढ़ते दिन के साथ मौत की ओर ले जा रही है और वह चल-फिर भी नहीं सकता। व्हीलचेयर और मां सुजाता ही उसका सहारा है। जिंदादिल वेंकी मां से अपनी आखिरी इच्छा पूरी करवाना चाहता है, लेकिन बेटे की हर बात मानने वाली सुजाता वेंकी की आखिरी इच्छा पूरी करने से मना कर देती है। अब वेंकी की वो आखिरी इच्छा क्या है, जो उसके और मां के बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई है, फिल्म की कहानी इसी को बयां करती है। यहां देखें ट्रेलर...
आमिर खान का कैमियो
फिल्म में कजोल और विशाल जेठवा के साथ-साथ राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में हैं, लेकिन फिल्म में जो सबसे सरप्राइजिंग कैरेक्टर है वह है आमिर खान का। ट्रेलर के अंत में कजोल के साथ आमिर खान भी नजर आते हैं, जो सलाम वेंकी को दर्शकों के लिए दिलचस्प बना रहा है।
सलाम वेंकी की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो सलाम वेंकी एक मां और बेटे की बॉन्डिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो मां के संघर्ष की कहानी को बयां करेंगी। सलाम वेंकी में काजोल मां के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह 9 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन तमिल की फेमस एक्ट्रेस रेवती कर रही हैं। जबकि, फिल्म ब्लाइव प्रोडक्शन और आरटेक स्टूडियो के बैनर तले बन रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments