नई दिल्ली, NOI :साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेश अभी उनकी मां के ​निधन के गम से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि आज सुबह उनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में कृष्णा ने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। कृष्णा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों पहले महेश बाबू के पिता को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें आनन-फानन में हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज यानी मंगलवार सुबह 4 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं |


रजनीकांत भी कृष्णा के निधन से काफी दुखी हैं। उनहोंने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना की बहुत सारी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

एक्टर कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तेलुगु सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं,​ जिन्होंने मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।'

jagran

सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है |

राधिका सरथकुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं |

मनोज मांचू ने लिखा, 'हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। महेश बाबू को शक्ति इस कठिन समय में अन्ना और परिवार। ॐ शांति।'

अल्लारी नरेश ने लिखा, 'एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया कि 'सुपरस्टार' की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं हैं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।'

कार्तिकेय अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं .... हम सभी आपको याद करेंगे सर। महेशा बाबू और परिवार को शक्ति दे। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में तुम्हारे साथ रहो।'

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement