Superstar Krishna Death: महेश बाबू के पिता के निधन से शोक में इंडस्ट्री, रजनीकांत ने कहा- बहुत बड़ी क्षति है
रजनीकांत भी कृष्णा के निधन से काफी दुखी हैं। उनहोंने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना की बहुत सारी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
एक्टर कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तेलुगु सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।'
सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है |
राधिका सरथकुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं |
मनोज मांचू ने लिखा, 'हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। महेश बाबू को शक्ति इस कठिन समय में अन्ना और परिवार। ॐ शांति।'
अल्लारी नरेश ने लिखा, 'एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया कि 'सुपरस्टार' की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं हैं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।'
कार्तिकेय अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं .... हम सभी आपको याद करेंगे सर। महेशा बाबू और परिवार को शक्ति दे। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में तुम्हारे साथ रहो।'
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments