नई दिल्ली, NOI :- दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी को बुधवार को बड़ा झटका लगा। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch) ने रिश्वत लेने के आरोप में मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi) के पीए और साले के साथ कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसीबी जल्द ही अखिलेश के साथ अन्य विधायक राजेश को भी गिरफ्तार करेगी।

साले समेत कई लोग गिरफ्तार


अखिलेश के पीए और साले पर दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में गोपाल खारी नाम के शख्स से 90 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। गोपाल ने यह शिकायत सोमवार शाम को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की कड़ी में गिरफ्तारी की गई है। 

चुनाव में पैसे देकर टिकट देने का वादा करने का आरोप


मिली जानकारी के मुताबिक, AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए ने गोपाल खारी से 90 लाख रुपये लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के तहत कमलानगर वार्ट से टिकट देने का आश्वासन दिया था। शिकायत मिलने पर ACB ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे, साला ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से गोपाल खारी की पत्नी को टिकट मिलना था। इसके लिए इन लोगों ने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। पोस्टर तक छपवा लिए थे और कई जगहों पर लगवा भी दिए थे। 

गौरतलब है कि गोपाल खारी की कमला नगर में गोपाल स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। बताया जा रहा है कि अखिलेश से तीनों लोगो ने पहले गोपाल खारी को कहीं रास्ते में पैसे सौंप की बात कही थी। इस पर पोला खारी ने उन्हें घर आकर पैसे देने को कहा। तीनों जब पैसे देने आए तब एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनसे रिश्वत के 33 लाख बरामद हुए हैं। जांच से पता चला है कि 35 लाख अखिलेश ने लिए थे और 20 लाख रुपये वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने लिए थे। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement