संभल, NOI :- Fake Clinic Sealed in Sambhal : संभल के धनारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक झोलाछाप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डेंगू के इलाज में लापरवाही बरतने और मरीज की मौत होने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप की क्लीनिक को सील कर दिया। संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।

डेंगू से युवक की मौत


संभल की गुन्नौर तहसील के कस्बा धनारी पर संचालित एक झोलाछाप क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। जिसमें संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई एक युवक के डेंगू होने पर इलाज में लापरवाही बरतने पर की गई है। बाद में युवक की डेंगू से मौत हो गई थी।

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुई थी मौत


धनारी थाना क्षेत्र के गांव कल्हा के साहब सिंह के 30 वर्षीय बेटे नीलेश यादव की चार दिन पहले डेंगू के संक्रमित होने के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद साहब सिंह ने ने आरोप लगाया था कि तीन दिन उसके बेटे का इलाज धनारी की एक क्लीनिक पर कराया था, जहां चिकित्सक ने उसे समय रहते दूसरे अस्पताल रेफर नहीं किया और उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई।

परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप


आरोप है कि जिससे शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत गुन्नौर के नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा से की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को डा. मनमोहन शर्मा ने क्लीनिक को सील कर दिया और आरोपित संचालक चंद्रपाल शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर रही जांच


नोडल अधिकारी के मुताबिक क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रही थी और शिकायत मिलने पर उसकी प्राथमिक जांच की गई। जिसके बाद धनारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस भी जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement