Kanpur News: फांसी के फंदे पर लटका कपड़ा कारोबारी की पत्नी का शव, गोद ली बेटी को लेकर था तनाव
कानपुर, NOI :- किदवई नगर एच-वन ब्लाक में कपड़ा कारोबारी की 34 वर्षीय पत्नी नेहा बाथम ने फांसी का फंदा लगा जान दे दी। सोमवार सुबह कमरे से बाहर न आने पर पति अंदर गए तो शव लटका देखकर सन्न रह गए। घटना की सूचना पर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की। पति का कहना है कि नेहा गोद ली बेटी की बीमारी और पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव में रहती थी।
किदवई नगर एच-वन ब्लाक स्थित अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट में कपड़ा कारोबारी आकाश बाथम, पत्नी नेहा, गोद ली 13 वर्षीय बेटी वेदिका, चार वर्षीय वानी, मां मधु और पिता अमर नारायण बाथम रहते है। आकाश ने बताया कि गोद ली बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसकी बीमारी और पढ़ाई आदि को लेकर नेहा काफी तनाव में रहती थी।
रविवार को वह बेटियों के साथ एक कमरे में सो रहे थे, जबकि दूसरे कमरे में पत्नी नेहा लेटी थी। माता-पिता अलग कमरे में सोए थे। सुबह साढ़े नौ बजे तक पत्नी नहीं उठी तो जगाने के लिए कमरे में पहुंचे, जहां पंखे से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला। घटना की जानकारी घर के अन्य लोगों व बहराइच में रहने वाले मायकेवालों को दी। किदवई नगर थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि फोरेंसिक टीम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments