कानपुर : दीवान के बेटे ने चाचा की पिस्टल से खुद को गोली मारकर दी जान, सेलेक्शन न होने से अवसाद में था युवक
कानपुर, NOI :- गुजैनी अंबेडकर नगर में पीआरवी में तैनात दीवान के 24 वर्षीय बेटे ने फौजी चाचा की पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रतियोगी परीक्षा में सेलेक्शन न होने की वजह से वह अवासद में था और उसका इलाज भी चल रहा था। घटना की जानकारी पर एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय भी पहुंचे और घरवालों से पूछताछ की है।
अंबेडकर नगर निवासी शिव प्रताप यादव पनकी थानाक्षेत्र की पीआरवी 0710 में दीवान हैं। परिवार में पत्नी कमलेश कुमारी और बेटे अजीत यादव और अभिषेक उर्फ छोटू यादव थे। इसी मकान में शिव प्रताप के छोटे भाई आर्मी में तैनात सूबेदार अजय पाल यादव का परिवार भी रहता है, इनदिनों वह छुट्टी पर आए थे।
रिश्तेदार राजेश कुमार ने बताया कि अजीत कई सालों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा तब। वह सिविल सेवा परीक्षा भी दे चुका है। असफल होने पर वह तनाव में रहने लगा था।करीब चार साल से उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था।
बुधवार सुबह उसके पिता ड्यूटी पर थे, जबकि अन्य सदस्य घर के अलग अलग कमरों में थे। इसी बीच अजीत ने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी समेत गुजैनी थाने का फोर्स पहुंच गया। एसीपी ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments