Weather Update: अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
नई दिल्ली, NOI: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। बिहार और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए है। अभी यहां बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले 3-4 दिनों तक भारी और व्यापक बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत में कम बारिश की संभावना है।
दिल्ली में भी 16 अगस्त तक बारिश नहीं होगी। वहीं हरियाणा और पंजाब में भी ज्यादा बारिश होने की उम्मीद नहीं है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर आज मध्यम से तेज आंधी के साथ बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 11 से 13 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा झारखंड में भी आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश, जानें- कल कहां होगी बारिश
पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश होगी। इसका कारण बिहार पर केन्द्रित एक चक्रवातीय दबाव बताया गया है। बुधवार को सुबह से वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में मुसलाधार बारिश हुई है। गुरुवार 12 अगस्त को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान पूर्वी उ.प्र. के कई इलाकों में और पश्चिमी अंचल में छिटपुट स्थानों पर वर्षा हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments