मुरादाबाद में बिजली टीम पर हमला, चोरी की शिकायत पर कनेक्शन जांचने पहुंची थी टीम
मुरादाबाद, NOI :- Attack on Electricity Team : मुरादाबाद में बिजली विभाग की टीम पर हमला हुआ है।मैनाठेर में जांच के लिए पहुंची विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में मिली बिजली चोरी
मैनाठेर विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता राहुल रंजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे वह अपनी टीम के साथ मुंडी मिलक गांव में जांच करने पहुंचे थे। गांव में टावर वाली गली में चेकिंग के दौरान एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने उस दौरान वीडियोग्राफी करने के बाद वापस लौटने लगी।
ग्रामीण ने दस्तावेज फाड़े, अवर अभियंता के साथ की मारपीट
इसी दौरान महबूब नाम का व्यक्ति साइकिल से आ गया। आरोपित ने अभद्रता करते हुए अवर अभियंता के हाथ से सरकारी दस्तावेज छीन लिए और फाड़कर फेंक दिए। इसके बाद उनके साथ मारपीट भी की। किसी तरह जान बचाकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे।
ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मैनाठेर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपित महबूब के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
पुलिस कर्मियों खिलाफ परिवाद दर्ज कराया
जून माह में भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे थे। इसी दौरान मुगलपुरा थाना क्षेत्र में जुमा की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन किया था। इस मामले में मुगलपुरा थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी बरबालान की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मामले में आरोपित फैजान कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इस मामले में आरोपित ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आरोपित के द्वारा सीजेएम कोर्ट में चिकित्साधिकारी समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवार दाखिल किया गया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट में परिवाद को स्वीकार करते हुए वादी को बयान दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments