Vinay Pathak Case : सीएसजेएमयू कानपुर में कुलपति को हटाने के लिए शिक्षक संघ लामबंद, कुलाधिपति को भेजा पत्र
छात्रों से हुई मनमानी फीस वसूली, कर्मचारियों का पारिश्रमिक काटा
विश्वविद्यालय बचाओ, विनय पाठक हटाओ मोर्चा के संयोजक संतोष द्विवेदी ने कुलपति विनय पाठक पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकालय में महाविद्यालय के कर्मचारियों को मिलने वाले परीक्षा पारिश्रमिक में कटौती की और छात्रों की फीस में मनमानी बढ़ोतरी की गई। डिजिटल मूल्यांकन में गड़बड़ी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कुलपति पाठक को पद से अविलंब हटाने के लिए सोमवार को फूलबाग स्थित गणेश उद्यान में धरना देंगे।
कुलपति ने स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित किया
कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के महामंत्री डा. अखंड प्रताप सिंह ने कुलपति प्रो. विनय पाठक द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षकों को मनचाहा वेतन दिए जाने और पहले से कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के वेतन में पिछले दो साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और जो भी शिक्षक कार्य कर रहे हैं, वह उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments