कानपुर, NOI :- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक पर गंभीर आरोप लगने के बाद अब शिक्षक संघ उन्हें पद से हटाने के लिए लामबंद होने लगे हैं। संघ के नेताओं ने कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ईमेल के जरिये पत्र भेजकर विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों को नीतिगत निर्णय लेने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और कुलपति को पदमुक्त करने की मांग की।

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने रविवार को कुलाधिपति को भेजे पत्र में लिखा कि कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक करीब एक माह से विश्वविद्यालय नहीं आ रहे हैं। इससे विश्वविद्यालय में नीतिगत निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले करीब छह लाख विद्यार्थियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कुलपति के पद पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

छात्रों से हुई मनमानी फीस वसूली, कर्मचारियों का पारिश्रमिक काटा


विश्वविद्यालय बचाओ, विनय पाठक हटाओ मोर्चा के संयोजक संतोष द्विवेदी ने कुलपति विनय पाठक पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकालय में महाविद्यालय के कर्मचारियों को मिलने वाले परीक्षा पारिश्रमिक में कटौती की और छात्रों की फीस में मनमानी बढ़ोतरी की गई। डिजिटल मूल्यांकन में गड़बड़ी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कुलपति पाठक को पद से अविलंब हटाने के लिए सोमवार को फूलबाग स्थित गणेश उद्यान में धरना देंगे।

कुलपति ने स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित किया


कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के महामंत्री डा. अखंड प्रताप सिंह ने कुलपति प्रो. विनय पाठक द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षकों को मनचाहा वेतन दिए जाने और पहले से कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के वेतन में पिछले दो साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और जो भी शिक्षक कार्य कर रहे हैं, वह उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement