वाराणसी, NOI :- Notorious Criminal Muneer Died in Varanasi: आतंकी संगठनों के साथ संपर्क रखने वाले बिजनौर के शातिर अपराधी मुनीर ने सोमवार को वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में दम तोड़ दिया। बिजनौर में एनआइए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की वर्ष 2016 में हत्या करने वाला मुनीर अहमद सोनभद्र जिला जेल में बंद था। जहां पर तबीयत खराब होने पर उसको वाराणसी में भर्ती कराया गया था।

बिजनौर के सहसपुर के मुनीर को करीब पांच महीने पहले तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बिजनौर की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। वह सोनभद्र जिला जेल में बंद था। गुरुवार रात को तबीयत खराब होने के बाद उसको सोनभद्र से बीएचयू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुनीर अहमद ने वर्ष 2016 में बिजनौर में एनआइए के अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या की थी। मुनीर को बिजनौर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुनीर अहमद के आतंकी कनेक्शन भी सामने आए थे। उसके खिलाफ उस पर हत्या लूट समेत 41 मुकदमे दर्ज थे। मुनीर की गिनती खुंखार अपराधियों में होती थी। इसी कारण उसको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी जिले के जेल में नहीं रखा गया था। मुनीर उन दिनों एनआईए अफसर और उनकी पत्नी की हत्या के अलावा बैंक से 96 लाख की लूट की समेत कई दुर्दांत अपराधों में शामिल था।

कुख्यात अपराधी मुनीर ने वर्ष 2016 में एनआईए के अफसर और उसकी पत्नी की हत्या उस समय कर दी थी जब वो दोनों बिजनौर जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मुनीर और उसके साथी ने कार रुकवाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। एनआईए अफसर तंजील अहमद की मौके पर मौत हो गई थी। उनकी पत्नी फरजाना ने मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों बच्चों ने सीट के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई थी।

बीते पांच वर्ष से सोनभद्र जेल में बंद मुनीर को पेशाब की नली में इंफेक्शन के साथ उसको न्यूरो से जुड़ी समस्या थी। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement