Notorious Criminal Muneer: एनआइए के डिप्टी एसपी और उनकी पत्नी की हत्या करने वाले मुनीर ने वाराणसी में तोड़ा दम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुनीर अहमद के आतंकी कनेक्शन भी सामने आए थे। उसके खिलाफ उस पर हत्या लूट समेत 41 मुकदमे दर्ज थे। मुनीर की गिनती खुंखार अपराधियों में होती थी। इसी कारण उसको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी जिले के जेल में नहीं रखा गया था। मुनीर उन दिनों एनआईए अफसर और उनकी पत्नी की हत्या के अलावा बैंक से 96 लाख की लूट की समेत कई दुर्दांत अपराधों में शामिल था।
कुख्यात अपराधी मुनीर ने वर्ष 2016 में एनआईए के अफसर और उसकी पत्नी की हत्या उस समय कर दी थी जब वो दोनों बिजनौर जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मुनीर और उसके साथी ने कार रुकवाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। एनआईए अफसर तंजील अहमद की मौके पर मौत हो गई थी। उनकी पत्नी फरजाना ने मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों बच्चों ने सीट के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई थी।
बीते पांच वर्ष से सोनभद्र जेल में बंद मुनीर को पेशाब की नली में इंफेक्शन के साथ उसको न्यूरो से जुड़ी समस्या थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments