औरैया, NOI :- फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर में कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद की स्थिति बनने से माहौल अशांत हो गया। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस और एएसपी ने दोनों पक्षों से बातचीत करके मामला शांत कराया। दरअसल, कब्रिस्तान में शव दफनाने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक महिला विरोध कर रही थी।

रानीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय परवीना खान बीमार थीं और सोमवार रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर गांव में बने कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने के लिए स्वजन पहुंचे। पड़ोस में रहने वाली सोनश्री कठेरिया ने शव दफनाने का विरोध कर दिया। खोदी गई कब्र के पास आकर वो खड़ी हो गई तो विवाद की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली और अच्छलदा थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सोनश्री ने बताया कि हमारे बच्चे डर जाते हैं, जिसकी वजह से हम शव को दफन नहीं होने दे रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ यादव और एलआइयू भी पहुंच गई। किसी तरह महिला को समझाकर शव को कब्रिस्तान में दफन कराया गया।

इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स गांव से लेकर कब्रिस्तान में तैनात रहा। एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि शव दफना दिया गया है। गतिरोध न हो इस संबंध में दोनों पक्षों को सजग कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement