कौन होगा पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख, सरकार को मिली सीनियर जनरल के नामों की लिस्ट
नई दिल्ली, NOI पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति पर मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल बुधवार को छंटना शुरू हो गया है। दरअसल सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि रिटायर हो रहे जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) के बाद इस पद के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट प्राप्त हुई है। इसमें सीनियर जनरल के कई नाम हैं। 61 वर्षीय बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में 3 साल का विस्तार दिया गया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office, PMO) ने ट्विटर पर विस्तृत बयान जारी किया। इसमें बताया कि रक्षा मंत्रालय से नए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (new Chief of Army Staff, COAS) और CJCSC (Chairman Joint Chief of Staff Committee) की नियुक्ति के लिए समरी प्राप्त हुई है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में ही लंदन का दौरा किया। वहां उन्होंने इसी मामले पर अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सलाह मशविरा किया। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को राष्ट्रपति अल्वी को सुझाव दिया था कि आर्मी चीफ की नियुक्ति में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments