कानपुर, NOI :- प्रेमनगर स्थित प्राथमिक स्कूल में निजी संस्था के अनुदेशक अनुज ने दो का पहाड़ा न सुनाने पर पांचवीं कक्षा के छात्र विवान की बांह पर ड्रिल मशीन रगड़ दी। मशीन रगड़ने से बच्चा चुटहिल हो गया। स्वजन के हंगामे के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है, वहीं, संस्था आइबीटी की ओर से शिक्षक को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है।

बांह पर रगड़ लगने से घायल हुआ छात्र


छात्र विवान ने बताया कि शिक्षक अनुज ने दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, पर वह सुना नहीं पाया तो शिक्षक ड्रिल मशीन चलाकर उसे बांह पर रगड़ने लगे। पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटाया तो मशीन रुक गई, लेकिन तब तक बच्चा चुटहिल हो गया। काला निशान पड़ गया और हाथ में दर्द होने लगा।

स्वजन का विद्यालय में हंगामा


स्वजन को मामले की जानकारी हुई तो विद्यालय पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर और बीएसए सुरजीत कुमार ने उन्हें शांत कराया। जांच में आरोपित अनुदेशक की उपस्थिति भी दर्ज नहीं मिली। शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में पुस्तकालय का काम चल रहा था, वहीं पर बच्चा ड्रिल मशीन की चपेट में आने से चुटहिल हो गया। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि छात्र को मामूली उपचार देकर घर भेज दिया गया। टिटनेस का इंजेक्शन भी नहीं लगवाया।

-आरोपित अनुदेशक को निष्कासित कर दिया गया है। छात्र के साथ हुई घटना दुखद है और संस्था बच्चे का इलाज कराएगी। मामले की जांच बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराई जा रही है। -शरद जाधव, कार्यक्रम समन्वयक, आइबीटी

-घटना के वक्त सहायक अध्यापिका अल्का त्रिपाठी के पास स्कूल का प्रभार था। उन्होंने किसी अधिकारी को सूचना नहीं दी। उन्हें व मरियम खातून को कारण बताओ नोटिस दिया है। आइबीटी नामक संस्था की ओर से अनुदेशक को प्री-वोकेशनल कोर्स कराने की जिम्मेदारी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। -सुरजीत कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement