भोपाल, NOI :- सेना के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) के खिलाफ राज्‍य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ जो शिकायत मिली है उसकी जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभिनेत्री को सेना का सम्‍मान करना चाहिए, ये सेना है सिनेमा नहीं है।

सेना का सम्‍मान करना सीखो


मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा का कहना है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना को लेकर दिए गए बयान से देश के राष्ट्र भक्तों को ठेस पहुंची है। मैं बताना चाहूंगा ऋचा जी, वो सेना है, सिनेमा नहीं। कभी माइनस 30 डिग्री और कभी 45 डिग्री में रहने की कोशिश करें, कभी हीट स्ट्रोक के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करें, तो आप सेना के श्रम और बलिदान को समझ पाएंगे।

रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है कि आर्मी कोई सिनेमा नहीं है जो मुंह उठाकर कुछ भी कह दिया। ऋचा जी को सेना का सम्मान करना सीखना चाहिए।

ऋचा की टुकड़े-टुकड़े मानसिकता से दुनिया वाकिफ


गृह मंत्री का कहना है कि ऋचा चड्ढा के बयान से देशभक्तों को ठेस पहुंची है। वैसे भी एक्ट्रेस ऋचा की टुकड़े-टुकड़े मानसिकता से दुनिया वाकिफ है। बेटी श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए लेकिन उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला।

लेकिन जहां देश और सेना के खिलाफ बोलने की जरूरत होती है, वह सबसे आगे नजर आती हैं। ठीक ही कहा गया है कि जैसा खाए अन्न वैसा हो मन। वह जिन लोगों के साथ है, उनकी मानसिकता को टुकड़े-टुकड़े वाली ही है।

विवादित पोस्ट से मचा बवाल


मिश्रा ने कहा कि सेना के खिलाफ ऋचा चड्ढा के बयान की शिकायत मिली है। हम भी इस मामले को लेकर गंभीर हैं। शिकायत की जांच की जा रही है। इस मामले में कानूनी राय लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बता दें कि ऋचा चड्ढा ने पीओके को लेकर सेना के बयान पर गलवान का जिक्र करते हुए ट्विटर पर विवादित पोस्ट किया था, इसके बाद ही बवाल हो गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement