नई दिल्ली/नोएडा  NOI : नोएडा प्राधिकरण ने अपनी प्लानिंग में अलग से मेट्रो (एनएमआरसी और डीएमआरसी) को मास्टर प्लान-2031 के रूप में शामिल कर लिया है। इसके तहत ही नोएडा में मेट्रो विस्तार का खाका खींचा गया है, जिसमें नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा तक का मेट्रो रूट का नक्शा शामिल किया गया है।

नोएडा मेट्रो के विकास का मास्टर प्लान-2031 के अनुसार देखा जाए तो इसकी मानिटरिंग भी अब प्राधिकरण अपने स्तर पर कर रही है। नोएडा में मेट्रो की दो लाइन है। पहली ब्लू लाइन और दूसरी एक्वा लाइन। ब्लू लाइन नोएडा सेक्टर-15 से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है। दूसरी मजेंटा लाइन बाटेनिकल गार्डन से ओखला पक्षी विहार तक है। इसी तरह एक्वा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इन तीनों लाइनों के अलावा विस्तारित की जाने वाली लाइनों को भी प्राधिकरण ने मास्टर प्लान में शामिल किया है। इससे पहले मास्टर प्लान में मेट्रो को शामिल नहीं किया गया था। इस प्लान के अनुसार नोएडा अपना नया मास्टर प्लान-2041 बनाने की तैयारी कर रहा है।

बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2031 के अनुसार मेट्रो की लाइन दोनों ओर से ग्रेटर नोएडा को ग्रेनो वेस्ट एक्वा लाइन एक्सटेंशन और नोएडा सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन तक एक्वा लिंक लाइन के जरिये दक्षिणी व पूर्वी दिल्ली से जोड़ रही है। जबकि एच-9 (24) के ऊपर से गाजियाबाद को जोड़ने को दिखाया गया है।

इस बाबत नोएडा प्राधिकरण एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि भविष्य में बनाया जाने वाली योजनाओं में किसी तरह की तकनीकी व भौतिक समस्या न आए। अगर यह योजना परवान चढ़ी तो दिल्ली के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा ऐसे शहर होंगे, जहां पर मेट्रो ट्रेन लोगों की लाइफलाइन बन जाएगी।

गौरतलब है कि अगले महीने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो निर्माण का काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि तीन कंपनियों ने मेट्रो विस्तार के काम को अंजाम देने के लिए इच्छा जताई है। इन्हीं तीनों में से एक का चयन जल्द किया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement