Ghaziabad News: बिजली फाल्ट सही करते समय संविदा कर्मी की मौत, गुस्साए कर्मियों ने इंदिरापुरम की आपूर्ति की बंद
बिजली खंबे में फाल्ट ठीक करते लगा करंट
मूलरूप से बुलंदशहर के बिरोली गांव के 35 वर्षीय वीरू मकनपुर में पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ रहते थे। वह इंदिरापुरम इलाके में विद्युत निगम में संविदा कर्मी थी। संविदा कर्मी कलुआ ने बताया कि वीरू बृहस्पतिवार रात करीब पौने आठ बजे वह गौर सिटी सोसायटी के पास खंभे पर चढ़कर विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे थे। इस काम के लिए उन्होंने शटडाउन लिया हुआ था लेकिन कहीं से तार में बैक करंट आने के कारण वीरू को करंट लग गया। कलुआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर वीरू को उतारा और पास के एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां चिकित्सकों ने वीरू को मृत घोषित कर दिया। मामले में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय पाठक का कहना है कि सोसायटी में जनरेटर चल रहा था, संभवत: यहीं से बैक करंट आया, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। हालांकि अभी इसकी जांच की जाएगी। हादसे में मृत वीरू के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
संविदा कर्मीयों ने घटनास्थल पह पहुंच कर जताई नाराजगी
वीरू की मौत की सूचना उनके सहकर्मियों तक पहुंच गई। करीब सौ-डेढ़ सौ संविदा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। विद्युत निगम के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रात करीब 10 बजे इंदिरापुरम के सभी बिजली घर से आपूर्ति बंद कर दी। समूचे इंदिरापुरम की बत्ती गुल हो गई। उसके बाद करीब 10:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के पास काला पत्थर रोड जाम कर दिया। इससे स्थानीय निवासियों व राहगीरों को परेशानी होने लगी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्होंने ऐसा करने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। रात करीब 11:30 बजे जाम खोला और बिजली आपूर्ति शुरू की।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments