Madhya Pradesh: चलती बस में हार्ट अटैक आने से चालक की मौत, तीन लोगों को रौंदा
जबलपुर, NOI :- नई दुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक में चालक की मौत हो गई, जबकि नियंत्रण खोने से बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक चालक की पहचान हरदेव पाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरदेव रोजाना की तरह दमोहनाका से बरेला मार्ग पर मेट्रो बस चला रहा था। दमोहनाका के पास करीब 11 बजे बस के हरदेव को अचानक दिल का दौरा आने से बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कार को टक्कर मारी और कार के आगे बाइक पर सवार को टक्कर लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। बस ने एक ई-रिक्शा को भी रौंद दिया। किसी तरह बस को रोका गया। इस दौरान दमोहनाका क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस की सवारी भी घबरा गई। लोगों ने देखा कि मेट्रो बस का चालक सीट में बेसुध पड़ा था। करीब जाकर लोगों ने देखा तो बस चालक 50 वर्षीय हरदेव पाल सिंह की सांसें थम चुकी थीं।
हादसे में तीन घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक सवार इस हादसे में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल भेजा गया है। दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जबलपुर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 का चालक हरदेव पाल सिंह की हृदय गति रुकने की वजह से हादसा हुआ।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments