आगरा, NOI :-  आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हाे गई। राजस्थान के राजसमंद जिले से बरात लेकर बिहार जा रहे दूल्हे की गाड़ी में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को करीब आधा घंटे प्रयास के बाद बाहर निकाला। दूल्हे की बहन और चालक समेत चार लोगों की त्यु हो गई। घायलों को पुलिस ने एसएन इमरजेसी में भर्ती कराया है

पटना बिहार जा रहे थे बारात लेकर


घटना सुबह करीब छह बजे की बताई गई है। राजस्थान के रामसमंद जिले के थाना भीम के गांव सारोठ निवासी नैनाराम अपनी बारात लेकर पटना (बिहार) जा रहे थे। जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी कौरई टोल प्लाजा के पास गांव भड़कौल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने दूल्हे की फोर्स गाड़ी को चपेट में ले लिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से चलाया बचाव अभियान


पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। भीषण टक्कर में दूल्हा नैनाराम गंभीर घायल हो गया। उसकी बहन तारा देवी 35 वर्ष स्वजन पेमाराम (70 वर्ष), हेमाराम (60 वर्ष) और कार चालक प्रवीन कुमार की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे के स्वजन प्रकाश चंद, नरेंद्र कुमार, कमलेश देवी, जगदीश, लक्ष्मण लाल घायल हो गए।

पुलिस ने दी जानकारी

गाड़ी में दूल्हे समेत 13 लोग सवार थे। दुर्घटना में चार की मृत्यु हुई है। घायलों को एसएन इमरजेंसी में उपचार कराया जा रहा है। - सत्यजीत गुप्ता एसपी पश्चिमी।




0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement