Odisha Road Accident: सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
नबरंगपुर (ओडिशा), NOI :- ओडिशा में भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली। वहां के नबरंगपुर जिले में एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें में 4 को मृत घोषित कर दिया गया।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा कार के तेज रफ्तार होने के कारण हुआ। मृतकों की पहचान नबरंगपुर कस्बे के निवासी मोहम्मद सदाम, अंसार खान, राबिन हियाल और सबन हियाल के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि हादसा कोहरे या तेज रफ्तार के कारण हुआ होगा।
समारोह से लौट रहे थे पांचों
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना डाबुगांव इलाके के सोरगुडा में उस समय हुई जब कार में सवार पांच लोग शनिवार तड़के जिले के उमेरकोट में एक समारोह में शामिल होकर अपने घर नबरंगपुर शहर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कोरापुट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और एक अन्य व्यक्ति की बेहतर इलाज के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ले जाते समय मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments