Greater Noida Murder: हेमा के पिता का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस, पायल ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश
ग्रेटर नोएडा, NOI :- माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए खुद की मौत का स्वांग रचने वाली पायल भाटी मामले में पुलिस हेमा चौधरी के पिता का डीएनए टेस्ट कराएगी। पायल के घर में जो शव मिला था वह हेमा का ही था ही नहीं, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
फोरेंसिक टीम ने लिए बाल और खून के धब्बे के सैंपल
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बाल व खून के धब्बे के सैंपल लिए हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि बरामद शव हेमा का था। बता दें कि जी टीवी पर आने वाले सीरियज कुबूल है को देखकर दादरी के बडपुरा गांव की रहने वाली युवती पायल भाटी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद की मौत का स्वांग रचा था।
हेमा चौधरी का गौर सिटी माल के सामने से करवाया था अपहरण
पायल ने प्रेमी अजय ठाकुर से खुद की कद काठी से मिलती जुलती युवती हेमा चौधरी का गौर सिटी माल के सामने से अपहरण करवाया था। बडपुरा गांव में घर पर हेमा चौधरी की हत्या कर दी गई। स्वजन पहचान न सके, इस वजह से हेमा के चेहरे पर सरसों का गर्म तेल डालकर पहचान मिटा दी और पायल खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई, ताकि स्वजन यह समझे कि पायल मर चुकी है।
माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश
पायल ने यह पूरी साजिश अपनी माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए रची। पायल माता-पिता की मौत का जिम्मेदार अपनी भाभी स्वाति, बुआ के लड़के सुनील व भाभी के दो भाइयों गोलू व कौशिंद्र को मानती है। पायल की योजना चारों की हत्या करने की थी।
पायल के पिता ने सुनील से पांच लाख उधार लिए थे। उधार की रकम वापस करने के लिए सुनील पायल के पिता पर दबाव बनाता था। सुनील की हत्या करने के लिए पायल ने कई बार रेकी भी की थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments