नई दिल्ली, NOI:  दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12 (Android 12) का चौथा बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए बीटा अपडेट में कॉल और मैसेज के लिए नोटिफिकेशन को रिडिजाइन किया गया है। इसके साथ ही अपडेट में ऐप सर्च और गेम मोड दिया गया है। गेम मोड डिवाइस की बैटरी और प्रोसेसर की क्षमता को कॉन्फ़िगर करके गेम प्ले को ऑप्टिमाइज करता है।

गूगल के मुताबिक, एंड्राइड 12 का ऐप सर्च, एक हाई-परफॉर्मेंस ऑन-डिवाइस सर्च इंजन है। यह अपनी सर्च क्षमता के जरिए मोबाइल ऐप को डेटा रीड करने की अनुमति देता है। इसके अलावा यह फीचर मल्टी-लैंग्वेज और प्रासंगिकता रैंकिंग को सपोर्ट करता है।

एंड्राइड 12 में यूजर्स को न्यू ऐप लॉन्च एनिमेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके तहत यूजर्स को नए ऐप के डाउनलोड होने पर ऐप का आइकन दिखाई देगा। इसके साथ ही कॉल और मैसेज के लिए नया नोटिफिकेशन दिया गया है।

आपको बता दें कि गूगल ने मई में एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे खास फीचर दिए गए हैं। इनमें से एक मल्टी-डिवाइस फीचर है। इस फीचर की बात करें तो यह IoT डिवाइस को कनेक्ट करने में सक्षम है। यूजर्स एंड्राइड ऑटो और डिजिटल कार की के जरिए फोन से अपनी कार को कनेक्ट कर सकेंगे और NFC के माध्यम से अनलॉक कर पाएंगे।

इन स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्राइड 12 बीटा अपडेट

  • Asus ZenFone 8
  • OnePlus 9
  • OnePlus 9 Pro
  • Oppo Find X3 Pro
  • TCL 20 Pro 5G
  • Tecno Camon 17
  • iQoo 7 Legend
  • Mi 11
  • Mi 11 Ultra
  • Mi 11i
  • Mi 11X Pro
  • Realme GT

Pixel सीरीज के इन डिवाइस को मिलेगा एंड्राइड 12 बीटा अपडेट

Google Pixel 3

Google Pixel 3 XL

Google Pixel 3A

Google Pixel 3A XL

Google Pixel 4

Google Pixel 4 XL

Google Pixel 4A

Google Pixel 4A 5G

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement