हापुड़, NOI :- पांच साल के मासूम की अपने नाना के घर में चादरों के नीचे दबकर दम घुटने से मौत हो गई। मासूम मूक (गूंगा) था। इस कारण वह शोर नहीं मचा पाया। चार दिन तक मासूम का शव घर में ही चादरों के नीचे दबा रहा और स्वजन को भनक तक ना लग सकी।

सोमवार सुबह चादर की गाठ हटाने पर मासूम का शव देख स्वजन के होश उउ़ गए। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्वजन के इन्कार करने पर शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है।

                                  jagran

थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी


मोहल्ला नौरंग पुरी से नौ दिसंबर की दोपहर घर के बाहर खेलता हुआ पांच साल का मासूम सहादत लापता हो गया था। तलाश के उपरांत पिता युसूफ ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी। युसूफ की ससुराल भी नजदीक के मोहल्ले रमपुरा में है।

युसूफ के ससुर महबूब चादर धुलाई का काम करते है। सोमवार सुबह वह कमरे में से जब चादर की गाठ को निकाल रहे थे तब उनकी नजर सहादत पर पड़ी। शोर मचाने पर स्वजन एकत्रित हो गए। सहादत को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूक होने के कारण नहीं दे सका आवाज


युसूफ भी चादर धुलाई का काम करता है। नौरंग पुरी और रमपुरा मोहल्ला आसपास है। इसके चलते युसूफ का पुत्र सहादत अक्सर खेलता हुआ नाना महबूब के घर चला जाता था। संभावना है कि नौ दिसंबर को भी वह नाना के घर पहुंचा और कमरे के अंदर रखी चादर के पीछे जाकर सो गया। इस दौरान चादर के ढेर पर और चादर की गठिया डाली गई। जिसमें मासूम दबता चला गया और मूक होने के कारण किसी को आवाज या शोर नहीं मचाया था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजन की तरफ से पोस्टमार्टम कराने के लिए इन्कार किया गया था। इसके चलते आवश्यक कार्रवाई के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था सहादत


मृतक सहादत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सहादत की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मचा है। पिता युसूफ, मां और बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा था। आसपास के लोगों ने पहुंचकर दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी गई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement