IT Recruitment: आयकर विभाग लखनऊ ने निकाली 28 एमटीएस, टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर की भर्ती, आवेदन 30 सितंबर तक
नई दिल्ली,NOI: (IT Department Lucknow Recruitment 2021): आयकर विभाग में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले उम्मीदावरों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के आयकर विभाग के उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र के लखनऊ स्थित कार्यालय द्वारा आयकर निरीक्षक, कर सहायक और बहुउद्देश्यीय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कार्यालय द्वारा 10 अगस्त 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार इंस्पेक्टर ऑफ इंकम टैक्स, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के कुल 28 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहा है। उम्मीदवारो को ध्यान देना चाहिए कि आयकर विभाग, लखनऊ में इन विज्ञापित इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित पर होने पर आरंभ में अस्थायी तौर पर ही नियुक्ति दी जाएगी। हालांकि, बाद में नियुक्ति स्थायी भी हो सकती है। प्रोबेशन की अवधि 2 वर्ष की होगी।
आयकर विभाग लखनऊ में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, incometaxindia.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर अधिसूचना में मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 20 सितंबर 2021 तक इस पते पर पंजीकृत डाक से जमा कराएं – इंकम टैक्स ऑफिसर (एचक्यू) (एडमिन), प्रिंसिपल चीफ कमीश्नर ऑफ इंकम टैक्स ऑफिस, यूपी (ईस्ट), आयकर भवन, 5-अशोक मार्ग, लखनऊ-226001।
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म
ये होनी चाहिए योग्यता
- इंस्पेक्टर ऑफ इंकम टैक्स – स्नातक डिग्री। आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक न हो।
- टैक्स असिस्टेंट - स्नातक डिग्री। आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक न हो।
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 10वीं पास। आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक न हो।
इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास विभिन्न खेलों/विधाओं से सम्बन्धित भी योग्यता होनी चाहिए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments