चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना सोनू सूद को पड़ा महंगा, मुंबई रेलवे पुलिस ने ट्वीट कर लगा दी क्लास
विडियो पोस्ट कर बुरे फंसे सोनू सूद
गौरतलब है कि सोनू के इस वीडियो से लोग इंटरनेट पर खुश होने से ज्यादा उनके इस कारनामे से नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद जिस तरह ट्रेन के गेट पर बैठे हैं, वो काफी खतरनाक है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन के गेट के नजदीक बैठना गैर-कानूनी है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रैन के दरवाजे पर बैठ के यात्रा करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है।आप लाखो लोगो के प्रेरणा स्त्रोत हो,करोड़ो लोग आप के प्रशंशक है
आप के ऐसा करने से आप के प्रशंशक भी ऐसा कर सकते हैं। अतः कृपया इस वीडियो को डिलीट कर लोगो को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गलत नहीं हूं तो सोनू सूद ने जो किया वो बेहद असुरक्षित और रेलवे द्वारा प्रतिबंधित है। एक सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते, आपको इस तरह के बेतुके काम करने से बचना चाहिए। भारत के युवा आपका आचरण करते हैं इसलिए जिम्मेदारी से काम लें। आपको धन्यवाद।'
विडियो पोस्ट कर बुरे फंसे सोनू सूद
गौरतलब है कि सोनू के इस वीडियो से लोग इंटरनेट पर खुश होने से ज्यादा उनके इस कारनामे से नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद जिस तरह ट्रेन के गेट पर बैठे हैं, वो काफी खतरनाक है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन के गेट के नजदीक बैठना गैर-कानूनी है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रैन के दरवाजे पर बैठ के यात्रा करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है।आप लाखो लोगो के प्रेरणा स्त्रोत हो,करोड़ो लोग आप के प्रशंशक है।
आप के ऐसा करने से आप के प्रशंशक भी ऐसा कर सकते हैं। अतः कृपया इस वीडियो को डिलीट कर लोगो को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गलत नहीं हूं तो सोनू सूद ने जो किया वो बेहद असुरक्षित और रेलवे द्वारा प्रतिबंधित है। एक सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते, आपको इस तरह के बेतुके काम करने से बचना चाहिए। भारत के युवा आपका आचरण करते हैं इसलिए जिम्मेदारी से काम लें। आपको धन्यवाद।'
Being a role model for many across the country, you should NOT post or encourage such videos!
If your enthusiastic fans start making videos sitting at the open entrance of a running train, it will put their lives in serious danger. @SonuSood https://t.co/5rjI1WXW5n
बता दें कि सोनू सूद को इस वीडियो पर जीआरपी मुंबई (मुंबई रेलवे पुलिस) ने भी ट्वीट किया। ट्विट में मुंबई रेलवे पुलिस ने लिखा,' @SonuSood फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों में 'मनोरंजन' का स्रोत हो सकता है, रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें।'
.@SonuSood travelling on the footboard may be a source of 'Entertainment' in movies, not real life! Let's follow all safety guidelines and ensure a 'Happy New Year' for all.
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments