नई दिल्ली, NOI : टेक डेस्क। मेटा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए- नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में अवतार फीचर को जोड़ा है। बता दें कि ये फीचर पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम में उपलब्ध है। इस फीचर से यूजर्स अपना अवतार बना सकते हैं और इसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन अवतारों को प्रोफइल पिक्चर और मैसेजेस में रिप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है वॉट्सऐप अवतार?

मेटा ने बताया कि अवतार अपने आपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक नया और पर्सनलाइज्ड तरीका है। आप ऐप में ही एक अवतार बना सकते हैं और चेहरे की रंग और दूसरी खासियत, हेयर स्टाइल और आउटफिट को चुनकर अपने अनुसार कस्टमाइज अवतार बना सकते हैं।लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप iPhone यूजर हैं तो WhatsApp पर अपना अवतार कैसे बना सकते हैं।

jagran

iPhone पर कैसे बनाए WhatsApp अवतार


  • सबसे पहले वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें
  • इसके बाद वॉट्सऐप खोलें, फिर नीचे मेनू बार में सेटिंग आइकन पर टैप करें।
  • अब अवतार पर टैप करें और क्रिएट योर अवतार ऑप्शन को चुनें।
  • आपको यहां नीचे गेट स्टार्टेड ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अब, यहां आप अपने अनुसार अपने अवतार के लिए स्किन का रंग, वॉडी, चेहरे का आकार, नाक, होंठ, और जैसे फीचर्स को कस्टमाइड तौर पर चुन सकते है।इसके साथ ही आप अपने लिए आउटफिट भी चुन सकते हैं।
  • अपने अवतार को और अधिक अपने जैसा बनाने के लिए सेल्फी क्लिक कर सकते हैं और सारे बदलाव आप ऊपर प्रीव्यू में देखेंगे।

jagran

  • पूरा अवतार तैयार होने के बाद आप अपने अवतार को अंतिम रूप देने के लिए ऊपरी दाएं कोने में टैप करें।
  • आपका अवतार तैयार है, इसे आप चैट में या रिएक्शन देने के लिए स्टीकर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पर अवतार को स्टिकर के रूप में कैसे भेजें


    • अगर आप आइफोन पर अवतार को स्टीकर की तरह भेजना चाहते हैं तो आपको केवल चैट बॉक्स में इमोजी आइकन पर टैप करना होगा, और आपको एक अवतार सेक्शन मिलेगा, बस उस स्टिकर को टैप करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
    • रिसीवर इसपर इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि वे आपके द्वारा भेजे गए अवतार स्टीकर को आगे फॉरवर्ड भी कर सकते हैं

    jagran

अवतार को प्रोफाइल पिक्चर की तरह कैसे उपयोग करें


    • सबसे पहले अपना वॉट्सऐप खोलें।
    • फिर सेटिंग्स में जाकर प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करके एडिट पर टैप करें।
    • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे एडिट ऑप्शन पर टैप करें।
    • इसके बाद Use Avatar पर टैप करें। आप कई अलग-अलग कलर बैकग्राउंड के साथ अलग अवतार लगा सकते हैं।
    • आखिर में प्रोफाइल पिक्चर बदलने के लिए टिक बटन पर टैप करें।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement