Bigg Boss OTT: सलमान खान को लेकर फिर बिगड़े सोफिया हयात के बोल, कहा- 'करते हैं ओवर एक्टिंग, अब रिटायर हो जाएं'
नई दिल्ली, NOI: इन दिनों विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी चर्चा में हैं। इस शो को मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर चालू है। हालांकि 6 हफ्ते बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा, जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे। ऐसे में अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
सोफिया हयात ने कहा है कि सलमान खान बिग बॉस होस्टिंग के दौरान ओवर एक्टिंग करते हैं, इसलिए उन्हें होस्टिंग छोड़ देनी चाहिए। यह बात सोफिया हयात ने अपने नए इटंरव्यू में कही है। उन्होंने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान सोफिया हयात ने करण जौहर को बिग बॉस का अच्छा होस्ट बताते हुए उनकी तारीफ की है। वहीं सलमान खान को करण की तुलना में खराब होस्ट बताया है।
सोफिया हयात ने कहा, 'करण जौहर को बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते देखना अच्छा लगा। सलमान खान का रौब अब पहले जितना मजबूत नहीं रहा है। उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी वह ओवर ऐक्टिंग करते हैं। करण को देखने में मजा आया क्योंकि वह एकदम रियल लगे और सलमान खान के मुकाबले खुद को अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया।'
सोफिया हयात के अनुसार करण जौहर को बिग बॉस के आने वाले अन्य सीजन को भी होस्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर करण आगे भी इस शो को होस्ट करेंगे तो वह इस शो का दोबारा हिस्सा बनना चाहेंगी, लेकिन सलमान खान शो को होस्ट करेंगे तो वह ऐसी बिल्कुल नहीं करेंगीं। सोफिया हयात ने कहा, 'मुझे पता ही नहीं था कि बिग बॉस के मेरे वाले एपिसोड अभी भी इंटरनेट पर छाए हैं। मेरे एक फैन ने लिंक शेयर किया तो तब मैंने अपने एपिसोड दोबारा देखने शुरू किए।'
सोफिया हयात आगे कहती हैं, 'अगर करण जौहर, 'बिग बॉस' में सलमान खान की जगह ले लेते हैं तो मैं इस शो में दोबारा हिस्सा लेना चाहूंगी। जब तक सलमान रहेंगे, मैं शो में नहीं आऊंगी।' आपको बता दें कि सोफिया हयात बिग बॉस के सीजन 7 का हिस्सा रही थीं। यह शो साल 2013 में आया था। शो में रहते हुए सोफिया हयात ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments