नई दिल्ली, NOI :- बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच इस मामले को लेकर बिहार भाजपा के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा सहित बिहार भाजपा के नेताओं ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर राज्यपाल भवन तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बिहार भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल फागु चौहान से भी मुलाकात की और राज्यपाल को इस मामले के बारे में अवगत कराया।

विपक्ष की दबाई जा रही है आवाज- सिन्हा


बिहार नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत हो गई है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। उन्होंने कहा, 'जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए। हमने राज्यपाल को बताया है कि जहरीली शराब, हत्या, अपहरण से हजारों लोगों की मौत हुई है। मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं और विपक्ष की आवाज भी दबाई जा रही है।'

दारू, बालू और भ्रष्टाचार सरकार का एजेंडा


सिन्हा ने कहा कि हमने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा, 'सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। 'दारू, बालू और भ्रष्टाचार' सरकार का एजेंडा बन गए हैं। हमने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने और यदि आवश्यक हो तो सरकार को बर्खास्त करने का भी अनुरोध किया है।'

बिहार में शराब माफियाओं का राज


बिहार में जहरीली शराब त्रास्दी पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं का राज है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार खुद को बचाने के लिए विधानसभा में इस तरह के बयान दे रहे हैं। बिहार में जंगल राज है। बिहार में शराब माफियाओं का राज है और वह इस राज्य में सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं है।'

एनएचआरसी ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत मामले में मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लिया है। NHRC ने जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार सरकार और बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी कर इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है, जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति, पीड़ितों का चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवार को मुआवजा को लेकर जानकारी शामिल है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement