Ghaziabad Accident: गलत दिशा में चल रही कार की मिनी बस से जोरदार भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत; हादसे में 8 घायल
ये है पूरा मामला
एसएचओ विजयनगर अनीता चौहान ने बताया कि करीब दो बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पोलो कार चला रहे दिवाकर चटर्जी (29) को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ के मुताबिक मिनी बस में बैठे आठ लोगों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों को स्वजन अलग-अलग अस्पताल ले गए हैं।
दिवाकर चिरंजीव विहार सेक्टर-आठ में रहते थे। आशंका है कि दिल्ली की ओर से लौटते समय दिवाकर रास्ता भटक गए और डीएमई पर आगे की तरफ चले गए। इसका एहसास होने पर वह विपरीत दिशा में लौटने लगे। एसएचओ का कहना है कि फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से कैमरों की फुटेज चेक करने को कहा है। कैमरा से ही पता चलेगा कि दिवाकर ने गलत दिशा से डीएमई पर प्रवेश किया था या फिर लौटने के लिए गलत दिशा में कार मोड़ी थी।
विपरीत दिशा में भी बेकाबू थी कार की रफ्तार
दिवाकर जिस कार को चला रहे थे उसे आटो एक्सपर्ट काफी मजबूत और सुरक्षित कार मानते हैं। बावजूद इसके कार के परखच्चे उड़ गए और बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिनी बस के चालक का कहना है कि विपरीत दिशा में होने के बावजूद भी कार की गति काफी तेज थी। उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन कार के रास्ते से हटने का मौका नहीं मिला।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments