IND vs BAN 1st Test Live Score Updates: ठोस शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बांग्लादेश, भारत को मिली दूसरी सफलता
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क NOI :। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी। भारत की तरफ से शुभमन और पुजारा ने शतक लगाया।
भारत ने कुल 512 रन की बढ़त बनाई है। वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन बनाकर नाबाद रहे। इस स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी है। शांतो ने हाफ सेंचुरी पूरी की। साथ ही जाकिर हसन ने भी अर्धशतक जड़ा।
बांग्लादेश की दूसरी पारी, ओपनर की ठोस शुरुआत
513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के ओपनरों ने ठोस शुरुआत की। शांतो और हसन लंच ब्रेक तक संभल कर खेलते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच ब्रेक के बाद भारत को पहली सफलता हाथ लगी, जब उमेश यादव ने शांतो को आउट किया। आउट होने से पहले शांतो ने 156 गेंद पर 67 रन बनाए। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के यसीर अली को आउट कर दूसरा झटका दिया।

भारत की दूसरी पारी, पुजारा और शुभमन गिल का शतक
बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। राहुल 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया। आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 152 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 52 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा किया। भारत ने 258 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत ने 512 रन की कुल बढ़त हासिल की। मेहदी हसन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिला।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments