Malaysia landslide 2022: भूस्खलन में फंसे 12 लापता लोगों की तलाश दूसरे दिन भी जारी, अब तक 21 की हो चुकी मौत
कुआलालंपुर, NOI । Malaysia landslide 2022: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग लापता हो गए है। बता दें कि ये हादसा कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक पर्यटक शिविर स्थल (कैंपसाइट) में हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 12 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग के प्रमुख के अनुसार, 16 दिसंबर को हुए भूस्खलन में फंसे 12 कैंपरों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। रात भर हुई भारी बारिश के कारण तलाश अभियान में कठिनाई आ रही है। बटांग काली में आए भूस्खलन से 5 बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है।
भूस्खलन में 94 लोग फंसे हुए थे
बचाव विभाग के अनुसार, भूस्खलन में 94 लोग फंसे हुए थे, जिसमें से 61 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 12 अभी भी लापता हैं। सेलांगोर राज्य के अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख नोराजम खामिस ने कहा कि भारी बारिश के कारण खोज और बचाव अभियान रात भर रोक दिया गया था।
आज यानी शनिवार को लगभग 8.30 बजे फिर से शुरू किया गया। उन्होंने कहा, हमें सावधान रहना होगा क्योंकि ऊपर से मिट्टी में तेज पानी का बहाव है, इससे तलाशी अभियान जटिल हो जा रहा है। लापता 12 लोगों के ऑक्सीजन की कमी और मिट्टी के वजन से बचने की संभावना कम जताई जा रही है। एक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लगभग 450,000 घन मीटर मिट्टी जमीन की ओर ढह गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments