CA July Exam 2021: सीए फाइनल और इंटर परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू, इन नियमों का रखना होगा ध्यान
CA July Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) की सीए जुलाई परीक्षा 2021 अगले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। इसके अनुसार फाइनल और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 5 जुलाई से 20 जुलाई, 2021 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के दौरान शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। संस्थान द्वारा जून में जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और उम्मीदवार को नीचे दिए गए इन नियमों का पालन करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
परीक्षा शुरू होने से पहले बैठने की जगह को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग आदि को कीटाणुरहित किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार अगर चाहें तो वे खुद भी बैठने की जगह को अपने स्वयं के हैंड सैनिटाइज़र से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फेस शील्ड, हाथ के दस्ताने आदि भी ले जा सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments