जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर), NOI :-  कोचिंग पढ़कर साइकिल से विद्यालय जा रही इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गांव वालों ने दौड़ाकर ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया औहादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय गांव वासियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चालक की लोगों ने जमकर पिटाई की। अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह सहित थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर लिखा पढ़ी की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी घरवालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। ट्रक चालक समेत पुलिस की गिरफ्त में है। तहरीर मिलने के बाद बाकी कार्रवाई की जाएगी।

र जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया है। दुर्घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा होने से आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित हुआ।

चौधरीपुर बौरावं निवासी रमेश कश्यप की पुत्री प्रियांशी शनिवार को प्रातः आठ बजे के करीब रामनगर से कोचिंग पढ़ कर साइकिल से थोड़ी ही दूर हुसेनपुर खुर्द बाजार में स्थित विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रही थीं। बसखारी मुख्य मार्ग पर वह अन्नपुर गांव के निकट पहुंचीं ही थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पीलीभीत के छात्र को स्कूल बस ने कुचला


पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में कालेज जा रहे स्कूटी सवार छात्र को स्कूल बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। स्कूटी सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिकरहाना गांव निवासी सुनील कुमार के बेटे हर्षित कुमार बंडा के गांव कंधरपुर में स्थित महाराजा कालीचरण इंटर कालेज में कक्षा 12 कला वर्ग का छात्र था।

शनिवार सुबह व स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। रास्ते मे बंडा के नवदिया गांव निवासी श्रवण सिंह ने भी उनसे लिफ्ट ले ली थी। बाबूपुर गांव के पास सामने से आ ओकवुड वर्ल्ड स्कूल की बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे हर्षित की मृत्यु हो गई जबकि श्रवण घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर बस में सवार छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। अभिभावक अपने बच्चों को घर लेकर गए।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement