कानपुर, NOI :- बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद को भारतीय बताने का प्रमाण देने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को भी आरोपित बना दिया गया है। रविवार को पुलिस ने रिजवान मोहम्मद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और उसके आधार पर ही सपा विधायक का नाम इस प्रकरण में दर्ज मुकदमे में उनका नाम बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है। संभावना है कि जिस तरह से विधायक के खिलाफ तमाम शिकायतों पर जांचें चल रही है, उसे देखते हुए अभी और मुकदमों का सामना उन्हें करना पड़ सकता है।

पुल‍िस ने रिजवान मोहम्मद पर‍िवार के साथ क‍िया था गिरफ्तार


  • मूलगंज पुलिस ने 11 दिसंबर को बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद को उसकी पत्नी हिना, ससुर खालिद, बेटी रुकसार और एक नाबालिग बेटे के साथ गिरफ्तार किया था।
  • दो दिनों बाद पुलिस ने रिजवान के सबसे छोटे बेटे को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने किशोर संरक्षण गृह भेजा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि रिजवान चोरी छिपे वर्ष 2016 में कानपुर में रह रहा था।
  • रिजवान ने वर्ष 1998 में मूलगंज निवासी खालिद की बेटी हिना से दिल्ली में निकाह किया था और कोलकाता हुए चोरी छिपे सड़क मार्ग से पत्नी सहित बांग्लादेश चला गया।
  • वहां तीन बच्चों के जन्म के बाद पूरा परिवार वर्ष 2016 में दोबारा बंगाल के रास्ते सीमा पार करके भारत पहुंचा और कानपुर आकर रहने लगा।
  • इस दौरान इस परिवार ने कई ठिकाने बदले। पुलिस को आरोपितों के पास से कूटरचित भारतीय आधार कार्ड, बांग्लादेशी पासपोर्ट और हिना के पास दोनों देशों के पासपोर्ट बरामद हुए थे।

इरफान को थी र‍िजवान के बांग्लादेशी नागरिक होने की जानकारी


  • सपा विधायक इरफान सोलंकी भी इस मामले में चर्चाओं में आए, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश नागरिक रिजवान मोहम्मद को भारतीय होने का प्रमाण पत्र देने के साथ ही आधार कार्ड बनवाने में मदद की थी।
  • संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिजवान मोहम्मद को रविवार रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी।
  • पूछताछ व जांच के बाद सामने आया कि सामाजिक लोगों के अलावा विधायक को भी इस बात की जानकारी थी कि रिजवान मोहम्मद बांग्लादेशी नागरिक है।
  • यह जानते हुए भी विधायक द्वारा उसे भारतीय होने का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड फार्म को सत्यापित किया गया।
  • इसी आधार पर मूलगंज थाने में दर्ज इस मुकदमे में विधायक इरफान सोलंकी का नाम बढ़ा दिया गया है। प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। मंगलवार को अदालत को इस बावत जानकारी भी दे दी जाएगी।

पार्षद मन्नू रहमान पर जांच अभी जारी


संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिजवान के घर से पार्षद मन्नू रहमान द्वारा दिया गया निवास प्रमाणपत्र भी पुलिस को मिला था। उक्त मामले में अभी जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

पुलिस ने बढ़ाई 13 विदेशी अधिनियम की धारा


उक्त प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय के कर रहे हैं। मामले में धोखाधड़ी, कूट रचना और 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचक ने जांच के बाद 13 विदेशी विषयक अधिनियम की धारा भी मुकदमे में बढ़ा दी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement