हरिद्वार, NOI :- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्‍पणी को लेकर भारत में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा


प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद अब हरिद्वार के अधिवक्‍ता अरुण भदौरिया ने बिलावल भुट्टो को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

डाक के माध्यम से बिलावल भुट्टो को भेजा गया नोटिस


जवाब न देने पर उन्होंने बिलावल भुट्टो के विरुद्ध भारत के सक्षम न्यायालय और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है। उन्‍होंने बताया कि बिलावल भुट्टो को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है।

पिछले दिनों उत्‍तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध प्रदर्शन


बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के विरोध में पिछले दिनों उत्‍तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। जगह-जगह पाकिस्तान के साथ बिलावल भुट्टो का पुतले जताए गए थे।

वंशवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रहे बिलावल भुट्टो : सीएम धामी


वहीं उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को देश का अपमान बताया था। कहा था कि मैं बिलावल भुट्टो जैसे लोगों का नाम नहीं लेना चाहता। चाहे जुल्फिकार और बेनजीर भुट्टो हो या अब बिलावल भुट्टो हों ये उसी वंशवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केवल भारत के नहीं बल्कि पूरे विश्‍व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा था कि बिलावल भुट्टो का इस प्रकार का बयान हमारे देश के लोगों का अपमान है। कहीं न कहीं इस प्रकार का बयान जो पाकिस्‍तान की अंदरूनी राजनीति है। पाकिस्‍तान की हालत पस्‍ता है। वहां की अर्थव्‍यवस्‍था खोखली हो गई है। पाकिस्‍तान जिस प्रकार से बरबादी की कगार पर पहुंच गया है। उससे कहीं न कहीं ध्‍यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement