कानपुर, NOI :- बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद को दोबारा रिमांड पर लेने के लिए पुलिस की अर्जी पर मंगलवार को फैसला नहीं हो सका। अदालत पुलिस के तमाम तर्कों से सहमत नहीं दिखाई दी और इसीलिए इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई होगी, जिसके बाद फैसला होने की संभावना है।

रिमांड अवधि बढ़ाने को लेकर पुलिस ने दी थी अर्जी


बता दें रिजवान मोहम्मद को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों अदालत में अर्जी दी थी। अर्जी पर सुनवाई के बाद अदालत ने रविवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूरी दी थी। पुलिस को कस्टडी रिमांड के दौरान प्रतिबंधित दवाएं, 1.59 लाख रुपये व अन्य दस्तावेज मिले थे। इसी आधार पर सोमवार को पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड के लिए अदालत में दोबारा अपील की थी।

विवेचक ने अदालत में दी ये दलील


विवेचक की ओर से अदालत को बताया गया कि मामला गंभीर है, जिसमें जांच का दायरा कोलकाता व दिल्ली तक है, इसलिए आरोपित को लंबी अवधि के लिए रिमांड पर दिया जाए। मंगलवार को पूरे दिन इस मुद्दे पर सुनवाई होती रही लेकिन अदालत पुलिस के तर्कों से संतुष्ट नहीं दिखाई दी। अदालत ने पुलिस से पूछा कि गिरफ्तारी के बाद रिजवान मोहम्मद के घर की चाबी कहां रखी हुई थी। रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।

आज फैसला होने की संभावना


हालांकि पुलिस ने अदालत को बताया कि रिजवान खुद अदालत के सामने स्वीकार कर चुका है कि तलाशी उसके सामने हुई और बरामद सामान उसका ही है। हालांकि अदालत को अभी पुलिस से कई सवालों के जवाब मिलने हैं। अदालत में इस प्रकरण में बुधवार को भी सुनवाई करेगी और इसके बाद फैसला होने की संभावना है।

पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया था


संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया था कि रिमांड के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। सामने आया है कि रिजवान के पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों के नागरिकों से संपर्क हैं। ऐसे में रिजवान पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का शक गहरा गया है। हालांकि वह खुद को केवल हवाला कारोबारी बता रहा है। पुलिस अन्य मामलों में जांच कर रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement