मुजरिया (बदायूं), NOI :- जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। बिचौली टप्पा जामनी गांव में एक व्यक्ति ने चचेरे भाई से शराब के नशे में एक बीघा जमीन की जगह डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी होने के बाद जब भाई ने आरोपित से जमीन वापस मांगी तो रंजिश शुरू हो गई। इसके बाद शनिवार रात खेत की रखवाली करते समय आरोपितों ने चचेरे भाई की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।

शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला


जानकारी के मुताबिक मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिचौली टप्पा जामनी का है। यहां शनिवार शाम महावीर (56) अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने गये थे। वह वहीं चारपाई पर सोते थे। शनिवार देर शाम उनके तेहरे भाई सोमवीर व उसके परिवार के कुछ लोग खेत पर पहुंचे और पीटकर महावीर की हत्या कर दी। महावीर की चीख पुकार सुनकर आसपास खेत पर मौजूद लोगों उसके परिजनों को सूचना दी। वह लोग जब मौके पर पहुंचे तो महावीर का शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसके जीवित होने की आस में उसे लेकर सहसवान सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।

शराब पिलाकर धोखे से ढाई बीघा खेत का कराया बैनामा


इस घटना के बाद महावीर के परिजनों का आरोप है कि करीब पांच साल पहले उसके तहेरे भाई सोमवीर ने शराब पिलाकर धोखे से उसके ढाई बीघा खेत का बैनामा उससे करा लिया था। जबकि उसे रकम एक बीघा की ही दी गई थी। महावीर को जब इसके बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसी बात को लेकर वर्षों से रंजिश चली आ रही है। कई बार गांव के बड़े बुजुर्गों और रिश्तेदारों को बैठाकर पंचायत भी हो चुकी थी। लेकिन सोमवीर उसकी डेढ़ बीघा जमीन वापस करने को तैयार नहीं था। बताते हैं कि अब महावीर और उनके परिजनों ने मामले की शिकायत करने और प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। इसे लेकर सप्ताह भर पहले गाली गलौज भी हुई थी। इसके बाद से ही सोमवीर व उसके परिवार के लोग घात लगाए थे और शनिवार को उसे अकेला पाकर पीट पीटकर उसे मार डाला। परिजनों का आरोप है कि गला भी दबाया गया है।

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस


महावीर के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के खेत में मौजूद लोगों ने जब विवाद देखा तो वह भाग कर सड़क की ओर आए। वहीं पास में एक यूपी-112 की पीआरवी खड़ी थी। जिसे सूचना दी गई कि पड़ोस के खेत में विवाद चल रहा है। इस पर पुलिस कर्मियों ने शराबियों के उत्पात मचाने की बात कहकर वहां से टहला दिया, लेकिन मौके पर नहीं गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस उस समय भी पहुंच जाती तो सायद महावीर की मृत्यु न होती। वहीं मुजरिया थानाध्यक्ष राजेश कौशिश का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच चल रही है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement