प्रयागराज, NOI :- इंटरनेट मीडिया का खुमार युवाओं से लेकर बच्चों व बुजुर्गों तक इस कदर चढ़ा है कि जान की परवाह किए बगैर लोग वीडियो और फोटो शूट करवाने को आतूर हैं। आए दिन वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के चक्कर में लोग जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रयागराज में भी सामने आया है। यहां डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (डीएफसी) के ओवर हेड इलेक्ट्रीसिटी (ओएचई) खंभे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बनाना 18 साल के शाहरुख को भारी पड़ गया। वीडियो बनाने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद साथी उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर भाग निकले। झुलसे शाहरुख को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वीडियो शूट कर रहे युवक को तार में करंट होने का नहीं था अंदाजा

मंदरी गांव निवासी शाहरुख कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर डीएफसी पर गया था। सभी युवकों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाने की बात कही। इसके बाद शाहरुख बिजली के खंभे पर चढ़ गया और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। उसे बिजली के तार में करंट होने का अनुमान नहीं था। इसके चलते वह लापरवाही पूर्वक इधर-उधर हाथ घुमाकर वीडियो शूट कर रहा। इस दौरान ओचई पर करंट की चपेट में आ गया।

दोस्त को तड़पता छोड़ भाग निकले दोस्त


युवक को करंट की चपेट में आते देख आसपास काम कर रहे मजदूर भागकर वहां पहुंचे तो शाहरुख के कपड़े से धुआं निकल रहा था और वह तड़प रहा था। यह देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

क्या कहती है पुलिस


जानकारी होते ही मौके पर पूरामुफ्ती पुलिस भी पहुंच गई और झुलसे शाहरुख को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने के दौरान घटना हुई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement