जिंदगी से खिलवाड़: प्रयागराज में खंभे पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक झुलसा, जमीन पर तड़पता छोड़कर भागे दोस्त
वीडियो शूट कर रहे युवक को तार में करंट होने का नहीं था अंदाजा
मंदरी गांव निवासी शाहरुख कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर डीएफसी पर गया था। सभी युवकों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाने की बात कही। इसके बाद शाहरुख बिजली के खंभे पर चढ़ गया और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। उसे बिजली के तार में करंट होने का अनुमान नहीं था। इसके चलते वह लापरवाही पूर्वक इधर-उधर हाथ घुमाकर वीडियो शूट कर रहा। इस दौरान ओचई पर करंट की चपेट में आ गया।
दोस्त को तड़पता छोड़ भाग निकले दोस्त
युवक को करंट की चपेट में आते देख आसपास काम कर रहे मजदूर भागकर वहां पहुंचे तो शाहरुख के कपड़े से धुआं निकल रहा था और वह तड़प रहा था। यह देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
क्या कहती है पुलिस
जानकारी होते ही मौके पर पूरामुफ्ती पुलिस भी पहुंच गई और झुलसे शाहरुख को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने के दौरान घटना हुई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments