कानपुर, NOI :- इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में एक एप्लीकेशन पर चलने वाली वीडियो चैनल को फालो करना बर्रा के एक व्यवसायी को महंगा पड़ गया। चैनल को फालो और सब्सक्राइब करने के बाद उसके पास कॉल आई।

बात करने वाले ने ऑनलाइन रुपये कमाने का झांसा देकर एक बेवसाइट पर अकाउंट बनवाया, जिसके बाद ठगों ने उससे बिट क्वाइन की खरीद कराई और उसे अपने वालेट में ट्रांसफर कराया। इसके बाद इनाम में विदेशी कार मिलने का झांसा देकर 17.65 लाख की ठगी कर ली।

ऐसे हुई ठगी


साइबर थाना पुलिस ने कंपनियों के बेवसाइट का आइपी एड्रेस ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बर्रा निवासी व्यवसायी अमित चड्डा ने साइबर थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक एप पर चलने वाले वीडियो चैनलों में गुरु साहिब सिंह कनाडा के चैनल को फालो करता था। एक वीडियो में कमेंट किया तो जून 2022 में कमेंट आया कि क्या आप आनलाइन कमाई करना चाहते हैं। संपर्क करने के लिए उसने एक मोबाइल नंबर देकर खुद को गुरु साहिब सिंह बताया था।

आरोपित ने उनसे एरगो नेटवर्क कंपनी की वेब साइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए कहा था। फिर अकाउंट पर बताई गई वेबसाइट से बिटक्वाइन खरीदता था, जिसे उसके वालेट पर ट्रांसफर कर देता था। एक माह बाद उसने मोबाइल नंबर बदल दिया। पूछने पर बताया कि अब वह दूसरी कंपनी में है। उसने दूसरी बेवसाइट पर पंजीकरण कराया।

अमित ने बताया कि उसके बाद नई कंपनी की ओर से उसे मेल आया कि आपको इनाम में लंदन से एक कार आएगी। उस गाड़ी को भेजने के लिए शिपिंग फीस देनी होगी, जिसकी एवज में उसने बिट क्वाइन खरीदकर ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद एलो लाइन एक्सप्रेस कुरियर कंपनी की ओर से मेल आया। 14 नवंबर को पता चला कि कार नई दिल्ली एयरपोर्ट आ गई है। जीएसटी के रूप में 2.87 लाख रुपये दो खातों में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने केनरा बैंक नई दिल्ली के मिंटू सिंह और पीर मोहम्मद के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कई मदों में उसके साथ 17.65 लाख रुपये की ठगी की गई। कार न मिलने ने से ठगी का एहसास हुआ।

ठगी से बचने को उपाय


इंटरनेट मीडिया पर आने वाले आफरों से बचें।

महंगा सामान कम कीमत पर खरीदने के झांसे में न आएं ।

अनजान लिंक अपलोड न करें ।

अनजान व्यक्ति की मित्रता के प्रस्ताव को न स्वीकारें।

एप्लीकेशन पर वीडियो को समझकर फालो करें।

आनलाइन कमाई का झांसा देकर विभिन्न मदों में ठगी की गई है।

साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने कहा, जिन वेबसाइट पर पीड़ित से खाते बनवाए गए और वालेट जिसमें बिटक्वाइन ट्रांसफर कराए गए उनका आइपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement