Kanpur SBI Robbery: बैंक कर्मियों की लापरवाही ने दिया सुरंग बनाने का मौका, ताक पर रखे थे सभी सुरक्षा नियम
कानपुर, NOI :- भारतीय स्टेट बैंक की भौती शाखा के स्ट्रांग रूम से लाखों के सोने के जेवर चोरी होने की घटना का भले ही पर्दाफाश न हुआ हो लेकिन, पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बैंक में सुरक्षा मानक ताक पर रखे हुए थे।
पुलिस अधिकारी बैंक में सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट बना रहे हैं, जोकि बैंक प्रबंधन को सौंपी जाएगी। हालांकि, इस प्रकरण में बैंक प्रबंधन भी अलग से जांच करा रहा है। बैंक के स्ट्रांग रूम से 90 लाख रुपये कीमत के 1.812 किलो ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने के मामले में पुलिस अब तक सूचनाओं के अलावा आरोपितों तक पहुंचने में नाकाम रही है। हालांकि, इस बीच पुलिस अधिकारी बैंक सुरक्षा में लापरवाही को लेकर बड़ी और सनसनीखेज रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
यह रहीं कमियां-
-सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण कक्ष सुरक्षित नहीं था। कोई व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में जाकर डीवीआर से 13 दिसंबर से पहले का सारा डाटा डिलीट कर गया और बैंक को पता ही नहीं चला।
-स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन नियंत्रण कक्ष में स्थित डीवीआर से नहीं था। ऐसा क्यों हुआ, प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं है।
-सुबह बैंक खुलने के समय कर्मचारियों या किसी अधिकारी का रहना जरूरी है, मगर यहां स्वीपर भी बैंक खोल देता था। घंटों तक बैंक उसकी ही देखरेख में रहती।
-बैंक में रात के समय कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न करें, इसलिए सेंसर लगे होते हैं।
चोरों ने यूं की सेंधमारी
चोर भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल में पड़े खाली प्लाट में खड़ी झाड़ियों के बीच तीन मीटर गहरी 10 फीट लंबी सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के लॉकर को तोड़कर 90 लाख रुपये कीमत के 1.812 किलो ग्राम सोने के जेवरात साफ कर दिए। जब शुक्रवार सुबह मैनेजर नीरज राय बैंक पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments