Sensex ने ली बड़ी बढ़त, 317 अंक उछलने में इन कंपनियों के शेयरों ने की मदद
नई दिल्ली, NOI: BSE Sensex गुरुवार को 54,641 अंक पर खुला था, जो पिछले बंद से 117 अंक ऊपर ओपनिंग थी। शाम होते-होते बाजार और गुलजार रहा। Sensex अंत में 318.05 अंक की बढ़त के साथ 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मेन इंडेक्स ने कुल मिलाकर 0.58% का उछाल देखा।इससे पहले बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार लगभग स्थिर बंद हुआ था।
इन शेयरों ने दिखाया दम
आज Powergrid के शेयर 6.22 फीसद, Techm के शेयर 4.82 फीसद, HCLtech के शेयर 2.82 फीसद और Titan के शेयर 2.6 फीसद ऊपर बंद हुए। कुलमिलाकर 21 शेयरों में रैली दर्ज की गई।
Sensex ने 54,874.10 का High बनाया
कारोबार के दौरान Sensex ने 54,874.10 का High और 54,536.65 अंक का Low छुआ। उधर, Nifty 50 भी 82.15 अंक ऊपर 16364 अंक पर बंद हुआ। बुधवार के बाजार की बात करें तो BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप (मझोली और छोटी कंपनियों) शेयरों के लिये निगरानी उपाय से इस खंड में भारी बिकवाली देखी गई थी। हालांकि, बाद में जब शेयर बाजार ने यह साफ किया कि केवल 1,000 करोड़ रुपये से कम बाजार पूंजीकरण वाले कुछ शेयरों के लिए ही अतिरिक्त कीमत सीमा लागू होगी, उसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
बुधवार को सपाट था बाजार
30 शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर लगाम लग गई थी और यह 28.73 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 54,525.93 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.15 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को 3.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील (Tata Steel share price) का शेयर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायसं इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments