नारसन, NOI :- Rishabh Pant: प्लीज, पुलिस अंकल मुझे एक बार ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार देखनी है। कार के साथ एक सेल्फी भी लेनी है। पुलिस अंकल प्लीज हमें मना मत करिएगा। हम काफी दूर से पंत की कार देखने आए हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा पिछले कुछ दिनों से नारसन पुलिस चौकी में देखने को मिल रहा है। हर दिन दूरदराज से छात्र न केवल कार देखने आ रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी ले रहे हैं।

नारसन पुलिस चौकी में खड़ी है क्षतिग्रस्त कार


नारसन कस्बे में शुक्रवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई थी।

ऋषभ पंत घायल होने के बावजूद किसी तरह से कार से बाहर आये थे। इस दौरान उनकी कार में आग लग गई थी। घायल ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वहीं हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी ऋषभ पंत की कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी है। हादसा होने के बाद से हर दिन युवा वर्ग और छात्र कार को देखने के लिए नारसन पुलिस चौकी पहुंच रहे हैं।

क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर दीवानगी का अंदाज इसी बात से लगाया जा रहा है कि युवा हादसे में क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को भी देखने जा रहे हैं। नारसन पुलिस चौकी में खड़ी कार को पुलिस ने कवर कर रखा है।

पुलिस से कार को देखने के लिए मिन्नत कर रहे युवा व छात्र-छात्राएं


युवा वर्ग और छात्र-छात्राएं पुलिस से कार को देखने के लिए मिन्नत कर रहे हैं। साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं।

नारसन स्थित राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कालेज के एग्रीकल्चर के छात्र कैलाश नौटियाल, इसी कालेज की एमएसी एग्रीकल्चर की छात्रा राधा असवाल एवं प्रियंका बिष्ट सोमवार को नारसन पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस से कार दिखाने की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मर्सिडीज के साथ सेल्फी भी ली।

इन्होंने बताया कि वह ऋषभ पंत के प्रशंसक हैं। उसकी कार को देखने के लिए आए हैं। इसके अलावा, भगवानपुर क्षेत्र के राहुल, सुमित तथा मंगलौर निवासी बिट्टू भी कार देखने के लिए नारसन पुलिस चौकी पहुंचे थे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है कि कुछ लोग कार को देखने पुलिस चौकी तक जा रहे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement