बहराइच, NOI :- गोंडा मार्ग पर शिवनगर मुहल्ला स्थित जेपी फूड प्रतिष्ठान पर रविवार देर शाम आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल व्यापारी, उसके बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ नगर राजीव कुमार सिसौदिया व कोतवाल देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। नव वर्ष के पहले दिन फिल्मी अंदाज में बदमाशों की लूटपाट से शहर के व्यापारी दहशतजदा हैं। बहराइच-गोंडा मार्ग पर आलोक कुमार बथवाल उर्फ पट्टू भैया की जेपी फूड के नाम से होलसेल की दुकान है।

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि देर शाम लगभग आठ बजे सशस्त्र बदमाशों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उनकी कनपटी पर असलहा रखकर परिवार को बंधक बना लिया। दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मुलाकात की। व्यापारी नेता बृजमोहन मातनहेलिया, राकेश टेकड़ीवाल, भाजपा नेता हरिश्चंद्र गुप्त, रामू सिंह, अनूप कुमार, मनोज गुप्त, देवी प्रसाद ने घटना पर आक्रोश जताया।

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि पुलिस ने एफआइआर में लूट की बात नहीं लिखी, जबकि लुटेरों ने गल्ले व उनकी जेब खंगाल कर लगभग आठ हजार रुपये लूट लिए। कोतवाल देहात सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। पैसे के लिए डराया-धमकाया गया है। घटना में प्रयुक्त कार बरामद : सुसरौली गांव के निकट खाली खेत में सोमवार सुबह पुलिस ने ग्राम प्रधान की सूचना पर लावारिस कार बरामद की है। कार में एक असलहा भी सीट के नीचे बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि यही कार घटना में प्रयोग की गई थी। ग्राम प्रधान कमलेश यादव ने बताया कि कार का सामने और साइड का शीशा टूटा था। कार तिरपाल से ढकी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने तीन थानों की फोर्स के साथ कार बरामदगी स्थल की जांच की।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement