भुवनेश्‍वर। NOI : ओडिशा में रूसी नागरिकों के मृत पाए जाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। बी व्लादिमीर और पॉवेल एंथम के बाद अब एक और रूसी नागरिक मृत पाया गया है, जिनका शव जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक जहाज के लंगर से बरामद किया गया। एक तरफ रायगढ़ के साई इंटरनेशनल होटल में रहने आए चार पर्यटकों में से दो की मौत की गुत्‍थी अभी सुलझ नहीं पाई है कि मंगलवार तड़के एक और रूसी नागरिक का राज्‍य में मृत पाया जाना चिंता का विषय है। मृत नागरिक की पहचान मिलियाकोव सर्गेई के रूप में हुई है, जो जहाज का चीफ इंजीनियर था।

दिल का दौरा पड़ने से हुई सरजई की मौत!


पारादीप पोर्ट आंकरेज में मौजूद एक जहाज में इस रूसी नागरिक की मौत हुई है। मृतक रूसी नागरिक जहाज में चीफ इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। रूसी नागरिक इंजीनियर सर्गेई की मृत्यु किस वजह से हुई है, फिलहाल उसके कारण के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि रूसी नागरिक की मृत्यु हृदय की गति रूकने के कारण हुई है। हालांकि, अभी तक इस पर पोर्ट के अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पारादीप बंदरगाह के अध्यक्ष पी.एल.हारनाद ने कहा है कि देर रात रूसी नागरिक की मृत्यु हुई है। घटना की जांच होने के बाद पता चलेगा कि किस वजह से इस रूसी इंजीनियर की मृत्यु हुई है।

पावेल और व्‍लादिमीर की मौत की अनसुलझी गुत्‍थी


गौरतलब है कि इससे पहले दो रूसी नागरिक की मृत्यु ओडिशा के रायगड़ा में हुई थी, जो न केवल राज्य में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा के केंद्र में रही। 22 तारीख को रायगड़ा के एक होटल में ठहरे रूसी पर्यटक व्‍लादिमीर बिदानोव की होटल के कमरे में संदिग्‍ध हालत में मौत हुई है। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए रायगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन ने रूसी राजदूत से संपर्क किया। व्‍लादिमीर के बेटे का भारत आना संंभव न होने से रूस के राजदूत की सहमति से शव के पोस्टमार्टम करने के साथ अंतिम क्रिया सम्पन्न की गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस का कहना है कि व्‍लादिमीर की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

वहीं, 24 तारीख को एक और रूसी पर्यटक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम 65 वर्षीय पॉवेल एंटोव है। कुछ समय पहले उनके दोस्त व्‍लादिमीर बिदानोव की मृत्यु हुई और फिर 24 तारीख की शाम को पावेल एंटोव की मौत ने जिला पुलिस व राज्य प्रशासन को चिंता में डाल दिया। दो दोस्त एक साथ भारत आए थे। कुछ दिन पहले वह ओडिशा दौरे पर आए थे और बुधवार को रायगड़ा पहुंचे। यहां गौर फरमाने वाली बात यह है कि पावेल रूस के सबसे अमीर सांसद होने के साथ पुतिन के कट्टर आलोचक भी थे।

इस बीच, एक अन्‍य रूसी नागरिक के राज्‍य में लापता होने की भी खबर सामने आई, जिसकी पहचान 60 वर्षीय एंड्रयू ग्लागोलेव के रूप में हुई। पहले हुई दो मौतों को लेकर पुलिस पहले ही परेशान थी कि इतने पर तीसरे रूसी ना‍गरिक के लापता होने की खबर ने उन्‍हें और चिन्तित कर दिया और सभी जांच में जुट गए। हालांकि, बाद में उसे ढूंढ लिया गया। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement